आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की नई फिल्म '2 स्टेट्स' का पोस्टर गुरुवार को करण जोहर ने ट्वीट किया. करण जोहर ने बताया कि इस फिल्म का पहला ट्रेलर कल मतलब शुक्रवार को रिलीज होगा.
'2 स्टेट्स' फिल्म चेतन भगत के नॉवेल आईआईएम कैंपस की लव स्टोरी पर आधारित है. इसमें लड़का पंजाबी और लड़की तमिल है. नॉवेल का नाम 'टू स्टेट्स' है.
ये भी पढ़ें: आलिया और अर्जुन ने की सगाई
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. दोनों के अलावा रोनित रॉय भी दिखेंगे. करण जोहर और साजिद नाडियावाला इस फिल्म के प्रोड्यूस कर रहे हैं.