कॉफी विद करण सीजन 6 के नए एपिसोड में कोई फिल्म सेलिब्रिटी नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के दो उभरते हुए सितारे नजर आएंगे. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो के इस एपिसोड का हिस्सा होंगे. इस दौरान दोनों काफी एंटरटेन करते और क्रिकेट के इतर अपने लाइक्स-डिसलाइक्स की बातें करते नजर आएंगे.
करण ने दोनों से उनकी पसंद और नापसंद के बारे में सवाल किए. केएल राहुल ने बताया कि उन्हें मलाइका अरोड़ा पर क्रश था, लेकिन उनका ये क्रश खत्म हो चुका है. इस पर करण ने कहा- मलाइका को अर्जुन कपूर डेट कर रहे हैं, इसलिए? करण ने ये भी पूछा कि दोनों को रणवीर और रणबीर में से कौन सा एक्टर पसंद है. करण की इस बात से जाहिर है कि अर्जुन-मलाइका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शो के कुछ प्रोमो वीडियो जारी किए गए हैं जिसमें दोनों खिलाड़ी रोचक खुलासे और एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में करण दोनों खिलाड़ियों के रिलेशनशिप के बारे में मजाक करते हैं. इस फेहरिश्त में कई रोचक सवाल शामिल हैं. करण पूछते हैं कि दोनों में से कौन सा क्रिकेटर ऐसा है जो चीयरलीडर्स को देख अपनी एकाग्रता खो देता है.
View this post on Instagram
इसके अलावा राहुल, हार्दिक की खिंचाई करते हुए बताते हैं कि सोशल मीडिया पर हार्दिक एक ही मैसेज अलग-अलग लड़कियों को सेंड करते हैं. जारी किए गए प्रोमोज से दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों ने पर्सनल लाइफ समेत ड्रेसिंग रूम के भी हल्के-फुल्के माहौल का जिक्र किया हो जिस बारे में जानने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बेकरार रहते हैं.
View this post on Instagram