scorecardresearch
 

मलाइका-अर्जुन के अफेयर की बात करण जौहर ने की कंफर्म?

Koffee With Karan सीजन 6 के नए एपिसोड में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने खेल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

कॉफी विद करण सीजन 6 के नए एपिसोड में कोई फिल्म सेलिब्रिटी नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के दो उभरते हुए सितारे नजर आएंगे. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शो के इस एपिसोड का हिस्सा होंगे. इस दौरान दोनों काफी एंटरटेन करते और क्रिकेट के इतर अपने लाइक्स-डिसलाइक्स की बातें करते नजर आएंगे.

करण ने दोनों से उनकी पसंद और नापसंद के बारे में सवाल किए. केएल राहुल ने बताया कि उन्हें मलाइका अरोड़ा पर क्रश था, लेकिन उनका ये क्रश खत्म हो चुका है. इस पर करण ने कहा- मलाइका को अर्जुन कपूर डेट कर रहे हैं, इसलिए? करण ने ये भी पूछा कि दोनों को रणवीर और रणबीर में से कौन सा एक्टर पसंद है. करण की इस बात से जाहिर है कि अर्जुन-मलाइका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Bowling over fans on the pitch and on the couch, K.L. Rahul & Hardik Pandya get stumped next week on #KoffeeWithKaran! . . . . #KoffeeWithKLRahul #KoffeeWithHardik #KoffeeWithCricketers #hardikpandya #klrahul #cricket #TeamIndia #IndianCricketTeam #klrahul #hardikpandya #cricket #cricketvideos #cricket_love #cricketlover #lovecricket #indiancricketteam #indiancricket

A post shared by Star World (@starworldindia) on

शो के कुछ प्रोमो वीडियो जारी किए गए हैं जिसमें दोनों खिलाड़ी रोचक खुलासे और एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में करण दोनों खिलाड़ियों के रिलेशनशिप के बारे में मजाक करते हैं. इस फेहरिश्त में कई रोचक सवाल शामिल हैं. करण पूछते हैं कि दोनों में से कौन सा क्रिकेटर ऐसा है जो चीयरलीडर्स को देख अपनी एकाग्रता खो देता है.

View this post on Instagram

Karan gets the scoop on cricket, clubbing and man crushes, next week in conversation with @rahulkl and @hardikpandya93. . . . . . . #KoffeeWithKaran #KoffeeWithKLRahul #KoffeeWithHardik #KoffeeWithCricketers #klrahul #hardikpandya #klrahul #hardikpandya #cricket #cricketvideos #cricket_love #cricketlover #lovecricket #indiancricketteam #indiancricket

A post shared by Star World (@starworldindia) on

इसके अलावा राहुल, हार्दिक की खिंचाई करते हुए बताते हैं कि सोशल मीडिया पर हार्दिक एक ही मैसेज अलग-अलग लड़कियों को सेंड करते हैं. जारी किए गए प्रोमोज से दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि दोनों ने पर्सनल लाइफ समेत ड्रेसिंग रूम के भी हल्के-फुल्के माहौल का जिक्र किया हो जिस बारे में जानने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बेकरार रहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Can you serve a googly of a caption? #KoffeeWithKaran #KoffeeWithHardik #KoffeeWithKLRahul #klrahul #hardikpandya . . . . #klrahul #hardikpandya #cricket #cricketvideos #cricket_love #cricketlover #lovecricket #indiancricketteam #indiancricket #klrahul #hardikpandya #cricket #cricketvideos #cricket_love #cricketlover #lovecricket #indiancricketteam #indiancricket

A post shared by Star World (@starworldindia) on

Advertisement
Advertisement