scorecardresearch
 

क्यों Bigg Boss 12 जीतने से चूके श्रीसंत? ये है हारने की 5 बड़ी वजह

Bigg Boss 12 Grand Finale श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे. घर के अंदर उनकी जर्नी कमाल की है. सोशल मीडिया ट्रेंड्स के आधार पर लगा था कि सीजन 12 की ट्रॉफी श्रीसंत ही जीतेंगे. लेकिन अंत में वे टीवी की बहू दीपिका इब्राहिम कक्कड़ से मात खा गए. दीपक ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
X
श्रीसंत (फोटो : कलर्स ट्विटर)
श्रीसंत (फोटो : कलर्स ट्विटर)

Advertisement

Bigg Boss 12 Grand Finale बिग बॉस 12 की ट्रॉफी भाई-बहन की जोड़ी में से दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीत ली है. श्रीसंत फर्स्ट रनरअप रहे. सोशल मीडिया ट्रेंड्स और फैंस के सपोर्ट को देखते हुए सभी को लगा था कि सीजन 12 की ट्रॉफी श्रीसंत ही जीतेंगे. लेकिन अंत में वे टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम से मात खा गए.

तीसरे नंबर पर बिहार के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर रहे. फाइनल के दौरान आखिरी वक्त पर उन्होंने ब्रीफकेस लेकर गेम छोड़ दिया. जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे श्रीसंत की हार से उनके फैंस बेहद निराश हैं. ट्रॉफी के इतने करीब आकर आखिर क्यों श्रीसंत विनर बनने से चूक गए? आइए जानते हैं 5 वजहें.

#1. टीवी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग ने दी मात

श्रीसंत इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. यंगस्टर्स और क्रिकेट लवर्स के बीच उनकी जबदस्त पॉपुलैरिटी है. लेकिन फैंडम के मामले में वे दीपिका से पीछे रह गए. ससुराल सिमर का से घर-घर में पॉपुलर हुईं दीपिका ने दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई थी. जिसका फायदा उन्हें बिग बॉस में हुआ.

Advertisement

#2. एग्रेशन पर शालीनता पड़ा भारी

दीपिका की बिग बॉस जर्नी अब तक के सभी कंट्स्टेंट्स से सभ्य और शालीन रही. सलमान खान ने उन्हें सीजन 12 की सबसे Dignified लेडी भी कहा था. दीपिका ने 105 दिनों के सफर में कभी गालीगलौच नहीं की, अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. बिना मतलब के मुद्दे नहीं बनाए और कभी आपा नहीं खोया. दीपिका के शांत और शालीन व्यवहार ने टीवी दर्शकों को इंप्रेस किया. वहीं श्रीसंत हमेशा गलत भाषा और एग्रेशन ही दिखाते नजर आए.

#3. टीवी बहू होने का मिला फायदा

दीपिका के बिग बॉस विनर बनने के पीछे सबसे बड़ी वजह हिंदी रीजन में उनका पॉपुलर चेहरा होना है. टीवी की पॉपुलर बहू का किरदार निभाने की वजह से उन्हें शो में फायदा मिला. श्रीसंत भी कम पॉपुलर नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान से दूरी और हिंदी रीजन में कम लोकप्रियता की वजह से उन्हें सीमित लोगों से ही सपोर्ट मिला. दीपिका को टीवी वर्ल्ड के सेलेब्स ने भरपूर प्यार दिया.

#4. किचन स्ट्रैटजी

कहते हैं कि बिग बॉस का विनर बनने का रास्ता किचन से होकर जाता है. पिछले सीजन्स की लेडी विनर ने ये धारणा सही साबित की है. दीपिका की यही किचन स्ट्रैटिजी श्रीसंत पर भारी पड़ी. महिला वर्ग में दीपिका कक्कड़ की फैंन फॉलोइंग में इजाफा हुआ. दीपिका के घरेलू महिला कार्ड ने उन्हें जिताने में मदद की. श्रीसंत, कई टास्क में शामिल नहीं हुए. तमाम मौकों पर उन्हें देखकर लगता था कि वो लोगों से कट रहे हैं. दूसरी अहम बात यह रही कि आम कंटेस्टेंट को लेकर श्रीसंत का सेलिब्रिटी रवैया भी उनके खिलाफ गया.  

Advertisement

#5. श्रीसंत का लोगों को नीचा दिखाना

श्रीसंत की एक आदत ऑडियंस को सबसे खराब लगी. शायद इसी बैड बॉय इमेज ने उन्हें ट्रॉफी से दूर रखा. श्रीसंत ने शो में कई बाद कॉमनर कंटेस्टेंट को नीचा दिखाया. वे हर बात पर सेलेब्रिटी स्टेट्स दिखाते थे. उन्हें घमंडी, बिगड़ैल और बदतमीज भी कहा गया. क्रिकेटर ने दीपक को एक बार खुद को नौकर तक कह दिया था. कई बार कंटेस्टेंट की सोशल स्टेटस को लेकर ऐसा कमेंट किया गया, जिसे वोट करने वाला हिंदी पट्टी के आम दर्शक ने बिल्कुल पसंद नहीं किया होगा.

Advertisement
Advertisement