सलमान को जमानत देने या न देने के फैसले से पहले जस्टिस अभय थिप्से ने मामले से कुछ अहम सवाल पूछे. जज ने करीब पांच सवाल पूछे और उनमें एक सवाल था कमाल खान पर. एक्सीडेंट के वक्त गाड़ी में चार लोग मौजूद थे जिनमें से एक थे कमाल खान तो उनका बयान क्यों नहीं दर्ज किया गया अबतक? इस सवाल के बाद हर कोई कमाल खान के बारे में जानना चाहता है. सलमान के साथ हादसे की रात में मौजूद कमाल खान के बारे में जानें कुछ खास बातें:
1. कमाल खान ने इंडस्ट्री में हिन्दी पॉप सिंगर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान दर्ज करवाई. कमाल खान ने साल 1998 में मशहूर गाना 'ओ ओ जानेजाना' गाया था.
2 'ओ ओ जाने जाना' गाना साल 1999 का पॉपुलर सॉन्ग माना गया.
3. बॉलीवुड में कई गाने गाने वाले इस सिंगर कमाल खान ने बॉलीवुड में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया.
4.कमाल खान म्यूजिक राइटर, प्रोड्यूसर और सिंगर के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं.
5. कमाल खान का गाया हुआ गाना ओ ओ जाने जाना सुपरहिट रहा जिसके चलते इसे सलमान और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में इस गाने को ऐड किया गया.
6.कमाल खान का जन्म लंदन में हुआ.
7. साल 1999 में कमाल खान को आर डी बरमन फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
8. कमाल को बॉलीवुड में उनकी बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिग के लिए कई जाने माने अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन भी मिले.
9.कमाल खान ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और डायरेक्टर ए आर रेहमान के साथ भी काम कर चुके हैं.
10.कमाल खान ने सोलो आर्टिस्ट के तौर पर करीब 27 देशों में 127 शेहरों में करीब 250 कॉन्सट्रर्स किए.
11. साल 2005 में कमाल खान ने फिल्म 'जो बोले सो निहाल' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर अहम किरदार में नजर आए.
12. इसके अलावा कमाल खान ने टीवी में भी हाथ आजमाया कमाल खान टीवी शो 'धूम मचा दे' में कॉन्टेस्ट के तौर पर नजर आए.