पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को 3 महीने बाद बिग बॉस की कैप्टन बनने का मौका मिला. दावेदारी में विशाल आदित्य सिंह को हराकर शहनाज गिल कैप्टन बनीं. कैप्टन चुनने के लिए घरवालों को अपनी मन-पसंद चीजों की कुर्बानी देनी थी. पारस छाबड़ा ने शहनाज के लिए अपने महंगे जूते कुर्बान किए. लेकिन क्या आप जानते हैं इन जूतों की कीमत क्या है?
शहनाज के लिए पारस की महंगी कुर्बानी
शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने टॉवेल, शेफाली बग्गा ने तस्वीरें और असीम रियाज ने फिटनेस बेल्ट की कुर्बानी दी थी. लेकिन इनमें सबसे बड़ी और महंगी कुर्बानी पारस छाबड़ा की थी.
No one hugged thoes dabbe walas, few not even handshake, but #ParasChhabra, went, shook hands with them, appreciated their efforts by calling them santa,hugged them,This shows this man is a pure hearted soul, But portraying negative on the show,Just to make #BiggBoss interesting.
— sameer says haaalo (@sameersane2501) December 27, 2019
Aarti ne bola hei ki uski backpain nahi hoti abhi. Waise woh joote 60k ki hei aur #ParasChhabra ka favourite bhi. He is not a big star so its a huge investment for him.
— Swathi Bhattar 👑 (@swathieb) December 26, 2019
#ChulbulPandey #HappyBirthdaySalmanKhan #SalmanKhan @BeingSalmanKhan D #BiggBoss of #BB13 #BiggBoss13 & #Dabangg3 3 #Times #Dabanng Jise#SidNaaz pe #Naaz#MerryChristmas
watch #Dabangg3 & #Shehnaaz @BB13_IAmShree @monibhachu @SSidnazz @Queen_Shehnaaz seeLostSisters #Naagin4 pic.twitter.com/CEhL7OY8Hm
— humblemumble2k (@humblemumble2k) December 27, 2019
पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल को कैप्टन बनाने के लिए Balenciaga के यैलो स्नीकर्स नष्ट किए. इनकी कीमत 50 हजार से शुरू होती है. इस ब्रैंड के सबसे महंगे शूज 1 लाख के ज्यादा के आते हैं. जो स्नीकर्स पारस छाबड़ा के पास थे उनकी कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है.
पारस छाबड़ा की इस महंगी कुर्बानी के बारे में गौहर खान ने ट्वीट किया है. पारस की तारीफ करते हुए गौहर खान ने टूटे दिल का इमोजी बनाकर लिखा- Balenciaga पारस का दिल काफी बड़ा है. गुड जॉब. पारस के इस जेस्चर की फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.
Balenciaga 💔💔💔 big heart paras ! Good job !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 26, 2019
Pata nahin #ParasChhabra pehle se to kaafi sudhar gaya hai he has found his element of enhmjoying and surviving the madness of #BB13
I hope #ShehnaazGill does not fall for him and stays with #Sid #SidNaazForever Nd we hv fun on #WeekendKaVaar as its #HappyBirthdaySalmanKhan pic.twitter.com/RGBVE9iSOz
— humblemumble2k (@humblemumble2k) December 27, 2019
घर का खाना खाकर इमोशनल हुए पारस छाबड़ा
बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा का सॉफ्ट साइड देखने को मिला. एक तो उन्होंने शहनाज गिल के लिए अपने महंगे जूतों को कुर्बान किया. दूसरी तरफ पारस छाबड़ा को रियलिटी शो में पहली बार रोते हुए देखा गया. दरअसल, बिग बॉस हाउस में मुंबई के मशहूर डिब्बेवाले कंटेस्टेंट्स के लिए उनके घर का बना खाना लेकर आए थे. मां के हाथ का खाना खाकर पारस इमोशनल हो गए थे.