scorecardresearch
 

करीना-सैफ के बेटे तैमूर का बच्चन फैमिली से होगा ये रिश्ता...

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम बॉलीवुड के रॉयल कपल ने तैमूर अली खान रखा है. आप भी मिलें दो बड़े परिवारों के इस चिराग के सभी रिश्तेदारों से...

Advertisement
X
सैफ और करीना
सैफ और करीना

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है. सैफ अली खान और करीना ने बेटे का नाम तैमूर खान अली पटौदी रखा गया है. सुबह 7:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया. सैफ ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सैफ ने कहा, 'मैं अपने बेटे के होने की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं.'

वाकई सैफ और करीना के लिए यह खुशी का मौका है. और इसी के साथ जानें कि प्यारे से तैमूर के करीबी रिश्तेदारों में स्टार मम्मी-पापा के साथ और कौन-कौन शामिल हैं -

तैमूर के अन्य रिश्तेदार यूं होंगे

पहले मिलें तैमूर के पापा के परिवार से

दादा: मंसूर अली खान पटौदी (स्टार क्रि‍केटर और पटौदी के नवाब रहे)
दादी: शर्मिला टैगोर (जानी मानी अभ‍ि‍नेत्री)

Advertisement

बड़ी बुआ: सबा अली खान, ज्वेलरी डिजाइनर
छाेटी बुआ : सोहा अली खान, एक्ट्रेस हैं
फूफा जी : कुणाल खेमू, एक्टर

और ये है उनकी मां का परिवार
परनाना: राज कपूर

नाना: रणधीर कपूर,  मशहूर एक्टर रहे हैं
नानी: बबिता कपूर, पॉपुलर बॉलीवुड अभ‍िनेत्री रही हैं.

मामा: रणबीर कपूर (करीना के चाचा के बेटे हैं)

मौसी: करिश्मा कपूर, जानी मानी एक्ट्रेस
मौसेरी बहन: समीरा कपूर (तैमूर से 11 साल बड़ी)
मौसेरा भाई: किआन राज कपूर ( तैमूर से 6 साल बड़े)

सौतेली मां: अमृता सिंह (सैफ की एक्स वाइफ)
सौतेली बहन : सारा अली खान (जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं और तैमूर से 23 साल बड़ी हैं)
सौतेला भाई: इब्राहिम अली खान (एक्टर, तैमूर से 16 साल बड़े)

बच्चन फैमिली से ये है रिश्ता...
जया और अमिताभ बच्चन के परिवार के साथ भी करीना और सैफ के बेटे तैमूर का एक खास रिश्ता है. चौंक गए! दरअसल, जया और अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा की सास रितु नंदा, दरअसल राजकपूर की बेटी और करीना के पापा रणधीर कपूर की बहन हैं. इस रिश्ते से वह करीना की बुआ हुईं और उनके बेटे की नानी. अब श्वेता से उनका क्या कनेक्शन बनता है, आप खुद तय करें.

Advertisement
Advertisement