मूवी ठाकरे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की सबसे अहम फिल्म है. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाल ठाकरे का रोल निभाया है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर में एक्टर के लुक ने सभी को चौंकाया. वे हूबहू बाल ठाकरे की तरह लग रहे हैं. उनका स्टाइल, लुक, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी एकदम बाल ठाकरे की कॉपी नजर आता है. लेकिन आप जानते हैं नवाज को ठाकरे के लुक में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उनका प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया, जिसें बॉलीवुड की नामी प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट प्रीति शील सिंह ने किया.
नवाजुद्दीन के चेहरे को बाल ठाकरे जैसा दिखाने में प्रीति को डेढ़ घंटे लगते थे. मेकअप प्रोसेस के दौरान छोटी-बड़ी सभी बारीकियों पर ध्यान रखा गया. एक्टर का लुक बदलने के लिए सिलिकॉन, लिक्विड लैटेक्स, स्प्रिट गम का इस्तेमाल किया गया. प्रीति के लिए नवाज का हुलिया बदलना बड़ा चैलेंज था. क्योंकि एक्टर के जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के लुक तैयार करने थे. ठाकरे के 40, 50, 60 और 70 के दशक के लुक्स को दिखाना था. नवाज ने ठाकरे की तरह केसरिया शॉल और हाथों-गले में रुद्राक्ष मालाएं पहनी हैं.
ThackerayTheFilm
Official Poster#BalThackeray #Biopic #ThackerayTheFilm pic.twitter.com/AwZZU8SIMA
— Thackeray The Film (@ThackerayFilm) December 21, 2017
नवाजुद्दीन के अलावा बाल ठाकरे की पत्नी का रोल निभा रहीं अमृता राव के लुक पर भी प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया गया. दैनिक भास्कर से बातचीत में मेकअप आर्टिस्ट प्रीत ने बताया- ''मेकअप के बाद जब पहली बार ठाकरे के परिवार ने एक्टर को देखा जो वे शॉक्ड हो गए थे. नवाजुद्दीन बिल्कुल बाल ठाकरे की तरह लग रहे थे. सभी के रिएक्शन जानने के बाद मुझे लगा कि मैंने अच्छा काम किया है.''
A glimpse of what happened at the launch of this magnificent trailer. Missed watching the #Thackeray trailer? Watch it now: https://t.co/fVgJzecEXK
Have a look here: https://t.co/sTF4ptxBXK#ThackerayTheFilm pic.twitter.com/vF0WH7wkVD
— Thackeray The Film (@ThackerayFilm) December 27, 2018
.@Nawazuddin_S as Shiv Sena supremo Bal Thackeray leaves a solid impact – @filmibeat
Watch #Thackeray trailer here: https://t.co/fVgJzecEXK#ThackerayTheFilm pic.twitter.com/OYykBBPUaK
— Thackeray The Film (@ThackerayFilm) January 3, 2019
ठाकरे के रोल के लिए नवाजुद्दीन मेकर्स की पहली पसंद थे. वैसे ये पहली बार नहीं है जब नवाज ने रोल में जमने के लिए अपने लुक का कायापलट किया हो. ज्यादातर मूवीज में उनका डिफरेंट गेटअप दिखा है. मालूम हो कि ठाकरे का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. राइटर और प्रोड्यूसर संजय राउत हैं. मूवी में बाल ठाकरे की जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा.