scorecardresearch
 

क्या सारा अली खान से है जाह्नवी का कॉम्पिटिशन? दिया ये जवाब

जानें सारा अली खान संग कॉम्पिटिशन पर जाह्नवी कपूर ने क्या कहा...

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर, सारा अली खान
जाह्नवी कपूर, सारा अली खान

Advertisement

इस साल बॉलीवुड में दो बड़े घरानों के स्टारकिड लॉन्च हो रहे हैं. यहां बात हो रही है सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की. जहां जाह्नवी की मूवी धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं सारा की इस साल 2 फिल्में रिलीज होंगी.

डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी से सारा अली खान संग कॉम्पिटिशन के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ''हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैं बतौर दर्शक उनकी फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं. मुझे लगता है कि महिलाओं को एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए.''

#saraalikhan #jhanvikapoor #deepikapadukone #birthday #bash #bollywood #actress #instagood #snaped

A post shared by sara ali khan jhanvi kapoor (@sara_jhanvi) on

क्यों स्कूल में जाह्नवी को मानसिक रूप से बीमार समझते थे उनके दोस्त?

Advertisement

सारा ने डेब्यू ईयर में ही दूसरी फिल्म साइन कर ली है. अभिषेक कपूर की निर्देशित फिल्म केदारनाथ के बाद वे रोहित शेट्टी की मसाला मूवी सिंबा में नजर आएंगी. इंटरव्यू में जाह्नवी से उनकी दूसरी फिल्म साइन करने के बारे में भी पूछा गया.

जिसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, ''मैंने भी ये अफवाह सुनी है. लेकिन नहीं, मैं कोई साउथ इंडियन फिल्म नहीं कर रही हूं. इस समय मेरी प्राथमिकता धड़क है. मैं फिल्म के प्रमोशन में बिजी हूं. कोई और दूसरी मूवी मेरे दिमाग में नहीं है.''

#saraalikhan #jhanvikapoor #sabyasachi #traditional #fashion #gorgeous #lehanga

A post shared by sara ali khan jhanvi kapoor (@sara_jhanvi) on

बेटी जाह्नवी की फिल्म के सेट पर यूं इमोशनल दिखे बोनी कपूर, PHOTO

बता दें, धड़क में जाह्नवी के अलावा ईशान खट्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई.

Advertisement
Advertisement