scorecardresearch
 

क्या जया को पसंद आई '102 नॉट आउट'? अमिताभ बच्चन ने बताया..

फिल्म 102 नॉट आउट के बारे में बिग बी से जया बच्चन के रिएक्शन के बारे में पूछा गया. जानें इस पर उनका क्या जवाब था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जया बच्चन
अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जया बच्चन

Advertisement

अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही. फिल्म में बाप-बेटे बने अमिताभ-ऋषि की जुगलबंदी फैंस का दिल जीत रही है. हाल ही में बिग बी से जया बच्चन के रिएक्शन के बारे में पूछा गया. जानें इस पर उनका क्या जवाब था.

अमिताभ बच्चन ने कहा, मेरी पत्नी ज्यादातर मेरे काम के बारे में कुछ कहती नहीं हैं. 102 नॉट आउट देखने के बाद जया ने कहा, ये छोटी फिल्म थियेटर में रिलीज हुई बाकी बड़ी फिल्मों (एवेंजर्स) के आगे शाइन करेगी. उन्होंने महसूस किया कि ये फिल्म बाकी फिल्मों से अलग है इसलिए लोगों को जरूर पसंद आएगी.

102 नॉट आउट BO: अमिताभ-ऋषि का जादू बरकरार, कमाए इतने करोड़

बता दें, फिल्म 102 नॉट आउट से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी अरसे बाद धमाल मचा रही है. मूवी ने दो हफ्तों में 36.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. गुजराती प्ले पर बनी इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म में अमिताभ पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर ने बेटे की भूमिका निभाई है. अमिताभ और ऋषि कपूर ने 27 साल बाद इस फिल्म से एक साथ पर्दे पर वापसी की है. इसका डायरेक्शन उमेश शुक्ला ने किया है.

सच‍िन तेंदुलकर को पसंद आई अमिताभ की 102 नॉट आउट

जब सचिन तेंदुलकर ने देखी 102 नॉट आउट

हाल ही में  सचिन तेंदुलकर फिल्म 102 नॉट आउट देखने पहुंचे थे. फिल्म पर सचिन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अमिताभ एक्टिंग के मामले में पहले से ही एक अलग लेवल पर थे लेकिन इस फिल्म में वह इससे भी ऊपर चले गए हैं. "102 नॉट आउट" एक बुजुर्ग पिता की कहानी है जिसकी उम्र 102 साल हो चुकी है और उसका बेटा भी अब बूढ़ा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement