scorecardresearch
 

ओरिजिनल कसौटी में रेपिस्ट का रोल कर चुके हैं कसौटी 2 के मिस्टर बजाज

एक्टर करण सिंह टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 को लेकर चर्चा में हैं. शो में वो मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार निभाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण सिंह ग्रोवर कसौटी जिंदगी की सीजन वन का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर

Advertisement

एक्टर करण सिंह टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो में वो मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार निभाएंगे. उनका लुक भी सामने आ चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण सिंह ग्रोवर कसौटी जिंदगी की सीजन वन का भी हिस्सा रह चुके हैं. शो में करण सिंह ने एक रेपिस्ट का किरदार निभाया था.

18 साल पहले उन्होंने प्रेरणा के दामाद शरद गुप्ता का रोल किया था. शो में उन्होंने जेनिफर विंगेट (प्रेरणा की बेटी स्नेहा) के पति का रोल अदा किया था. अब वो कसौटी जिंदगी की 2 में वो प्रेरण के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

दरअसल, 2001 में आए शो में करण सिंह, शरद गुप्ता के रोल में थे. वो बासु पब्लिकेशन में एक कर्माचारी थे और प्रेरणा की बेटी स्नेहा से शादी करते हैं. शो में शरद का एक और चेहरा होता है, जिसके बारे में परिवार को पता नहीं होता. वो स्नेहा की बेस्ट फ्रेंड मुक्ति (टीना पारेख) को ड्रग देता है और बाद में रेप करता है. जब प्रेरणा को इसके बारे में पता चलता है तो वो स्नेहा को बताती है. लेकिन स्नेहा अपनी मां प्रेरणा पर विश्वास नहीं करती है कि शरद एक रेपिस्ट है. बाद में जब एक ऑडियो क्लिप सुनती है तो उसे इस बात पर यकीन होता है. और फिर वो शरद को गिरफ्तार करवाती है और अपनी मां से माफी मांगती है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' में नजर आए थे. करण सिंह ग्रोवर को शो दिल मिल गए से काफी पहचान मिली थी. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है.

Advertisement
Advertisement