मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने एक्सप्रेशन और आंख मारने के स्टाइल से रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं. अब प्रिया एक विज्ञापन के जरिए फिर से विंक मारते हुए नजर आ रही हैं.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार उनके इस विंक का IPL से कनेक्शन है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक चॉकलेट ब्रांड के लिए एड शूट किया है. जो कि क्रिकेट पर बेस्ड है. आईपीएल सीजन का खुमार देख इसे हाल ही में रिलीज किया गया है.
आंखें मटकाना इस्लाम में हराम, SC में प्रिया के गाने के खिलाफ याचिका
प्रिया प्रकाश का ये वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं. प्रिया प्रकाश का आंख मारना फिर से फैंस को दीवाना बना रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. प्रिया के इस विज्ञापन को काफी सराहा जा रहा है. लोग उनकी अदा और कमाल के एक्सप्रेशन के कायल हो रहे हैं.
New Pictures - Some candid clicks of the Super Model #PriyaPrakashVarrier from her first ever TV Ads commercial! ❤#PriyaVarrier #PriyaPrakash #PriyaPVarrier #OruAdaarLove #ManikyaMalarayaPoovi #Mollywood #Kollywood #Tollywood #Bollywood pic.twitter.com/CF7j4R6uMI
— Priya Prakash Varrier (@PriyaPVarrierFA) April 14, 2018
प्रिया प्रकाश के विंक वीडियो से ज्यादा वायरल हो रहे हैं उनके ये VIDEOS
कौन हैं प्रिया प्रकाश?
प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं. प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. गाना वैलेंटाइन वीक में वायरल हो गया. गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है.