scorecardresearch
 

क्यों 'फन्ने खां' के प्रोड्यूसर्स से नाराज हैं ऐश्वर्या राय? ये है वजह

फिल्म फन्ने खां का टीजर 26 जून को रिलीज किया जाएगा. प्रोड्यूसर्स के साथ ऐश्वर्या के तनाव पर अब नया खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय

Advertisement

हाल ही में खबर थी कि फिल्म 'फन्ने खां' के एक सॉन्ग के लिरिक्स नापसंद आने के बाद ऐश्वर्या राय ने मेकर्स को इसे बदलने को कहा था. इससे पहले कहा गया कि मेकर्स ने ऐश्वर्या को फीस कम करने की रिक्वेस्ट की है. एक्ट्रेस की मेकर्स के साथ तनाव की इन खबरों पर एक नया एंगल सामने आया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या को फिल्म साइन करने से पहले कहा गया था कि उन्हें सबसे ज्यादा फीस ऑफर की जाएगी. लेकिन पिछले हफ्ते ही उन्हें अनिल कपूर और राजकुमार राव की फीस के बारे में पता चला है. उन्हें भी ऐश्वर्या राय जितनी ही फीस मिल रही है. इसके बाद से वे नाराज हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर से  मिलकर इस पर बात करने का फैसला किया है.

First Look: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर, रोल पर है सस्पेंस

Advertisement

ऐश्वर्या ने बदलवाया फन्ने खां का गाना

बता दें कि ऐश्वर्या फन्ने खां में एक ग्लैमरस आइटम नंबर कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या ने गाने के बोल हटाने की बजाए इस पूरे गाने को ही बदलने की बात कही जिसे प्रोड्यूसर्स ने माना भी. रिपोर्ट में बताया गया है कि गाने के बोल अच्छे नहीं थे इसलिए ऐश्वर्या ने निर्माता-निर्देशक से इसे बदलने को कहा.

Here's our diva - Aishwarya Rai Bachchan! ⭐ #fanneykhan #aishwaryarai #aishwaryaraibachchan

A post shared by Fanney Khan (@fanneykhanmovie) on

कोरियोग्राफर और निर्देशक के विचार नहीं मिले और दो दिनों का यह शूट ठीक से पूरा नहीं हो सका. ऐश्वर्या भी इससे खुश नहीं थी इसलिए उन्होंने भी अपने मन की बात बता दी. फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस ही इससे खुश नहीं थी इसलिए मेकर्स के पास गाने को बदलने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा था.

ऐश्वर्या की फन्ने खां की रिलीज फिर बढ़ी आगे, इस फिल्म से होगी क्लैश

रविवार को फन्ने खां का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. जारी पोस्टर में सिर्फ अनिल कपूर के को रिवील किया गया है. पोस्टर में अनिल पीठ दिखाए हुए खड़े हैं, एक हाथ में टिफिन और दूसरे हाथ में बाजा लिए वह किसी सपने के सच होने के इंतजार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अनिल कपूर का लुक काफी साधारण नजर आ रहा है. फिल्म का टीजर 26 जून को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement