scorecardresearch
 

Viral: क्यों सरेआम अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करने लगे सलमान खान?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान #BloomFlossChallenge पर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान आजकल फिल्म रेस-3 की वजह से चर्चा में हैं. फिल्म में वो शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अालम ये है कि वे खुलेआम डांस चैलेंज लेने से नहीं कतराते हैं. जिसका सबूत है हाल ही में उनके द्वारा लिया गया #BloomFlossChallenge.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान #BloomFlossChallenge पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो Da-Bangg टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. जिसमें सलमान खान के साथ कटरीना, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर को ये चैलेंज दिया गया. जिसके बाद वे सीट के पास ही खड़े होकर चैंलेज को पूरा करते दिखे.

#salmankhan #katrinakaif #sonakshisinha #daisyshah #dabanggtour #confrence #race3thiseid #skfilmsofficial #beingsalmankhan

A post shared by Farzana Sheikh (@farzanasheikh_fs) on

Advertisement

Salman is really cute yr at the stage of this age 😅😍😚😉 #katrinakaif #varundhawan #aishwaryarai #shahrukhkhan #salmankhan #ranveersingh #priyankachopra #kareenakapoor #aliabhatt #sidharthmalhotra #kritisanon #shraddhakapoor #sonamkapoor #anushkasharma #jacquelinefernandez #aamirkhan #kajol #parineetichopra #bollywoodactress #bollywoodactor #shahidkapoor #parineetichopra #kajol #bollywoodactress #bollywood #ransed #aamirkhan #arjunkapoor #hrithikroshan

A post shared by 💝kk❤🇲💋 (@barbie_doll_katy) on

सबसे महंगे बिके रेस 3 के सेटेलाइट राइट्स, दंगल को छोड़ा पीछे

क्या है #BloomFlossChallenge

#BloomFlossChallenge के बारे में भारत में ज्यादा लोगों को मालूम नहीं है, लेकिन ये चैलेंज वेस्ट में बहुत पॉपुलर है. ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मूव्ज को केटी पैरी ने तक किया है. उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो  Squish Squish में ये स्टेप किए हैं.

क्या इस बार सलमान को 'सुल्तान' की तरह मिलेगी ईदी?

सबसे महंगे बिके रेस 3 के सेटेलाइट राइट्स

वहीं सलमान की इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म रेस-3 की बात करें तो इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. खबरें हैं कि रिलीज से पहले ही रेस-3 के सेटेलाइट राइट सबसे महंगे बिके हैं. फिल्म के सेटेलाइट राइट्स के करीब 150 करोड़ में बिकने की डील हुई है. हालांकि यह आंकड़ें अभी अनुमानित हैं. इस मामले में अबतक आमिर खान की फिल्म दंगल सबसे आगे थी जिसके सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ में बिके थे.

Advertisement

सबके होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा

रेस-3 में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल की भी एंट्री हुई है. इसके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह भी हैं. अनिल कपूर एकमात्र ऐसे किरदार हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों में बरकरार रखा गया है.

Advertisement
Advertisement