24 मई को अर्जुन कपूर की स्पाई थ्रिलर इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी आतंकी यासीन भटकल की धर पकड़ पर बेस्ड बताई जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में शाहरुख खान का नाम स्पेशली मेंशन किया गया है. जिसके पीछे एक खास वजह है.
अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया, ''ये फैक्ट और रियलिटी है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको ये और अच्छे से स्पष्ट होगा. फिल्म में जिस आतंकी के बारे में हम बात कर रहे हैं वो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन था. जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं शाहरुख खान के पास गया और उनके कहा कि हम उस हिस्से को फिल्म में इस्तेमाल करना चाहते हैं.''
इस पर शाहरुख खान ने कहा- ''मैं इसके बारे में जानता हूं. ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में लोगों को मालूम है. शाहरुख सर दयालु हैं, उन्होंने हमें इस जानकारी को फिल्म में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी.'' इंटरव्यू में अर्जुन कपूर और डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने शाहरुख खान का आभार जताया.
View this post on Instagram
अर्जुन ने बताया- ''वो आतंकी ट्रैवलिंग के वक्त शाहरुख खान का नाम इस्तेमाल करता था. इसलिए कई बार शाहरुख सर से पूछताछ हुई. विदेश यात्रा के वक्त इसका खामियाजा शाहरुख सर को उठाना पड़ता था. वह शख्स दुनियाभर में मोस्ट वॉन्टेड की सूची में था. आप कल्पना कर सकते हैं कि वो कितना खतरनाक था. शाहरुख सर अपने काम के लिए यूएस गए थे और उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, क्योंकि अधिकारियों को लगा था कि शाहरुख सर आतंकी हैं."
क्या है फिल्म की कहानी?
इंडियाज मोस्ट वान्टेड की कहानी पांच आम लोगों के बारे में है जो भारत के मोस्ट वान्टेड आतंकी की तलाश में निकल पड़ते हैं. भारत के ओसामा को पकड़ने के लिए अर्जुन कपूर की टीम को IB का सपोर्ट नहीं मिलता है. वो सभी बिना हथियारों, सपोर्ट और फंड के आतंकी को पकड़ने निकलते हैं. इंडियाज मोस्ट वान्टेड में कोई भी फीमेल एक्ट्रेस नहीं है.