टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 जीता था. वे सीजन 12 को भी फॉलो कर रही हैं. इस हफ्ते बिग बॉस का फिनाले है. घर में अभी 6 कंटेस्टेंट हैं. इनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा हैं. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक शो का विजेता बनेगा. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर सपोर्ट दिखा रहे हैं.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए फैंस से सपोर्ट मांगा है. वे नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा को बिग बॉस सीजन 12 के विनर के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने करणवीर के साथ इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है. श्वेता ने करणवीर के लिए फैंस से ढेर सारे वोट्स की अपील की है.
करणवीर की फोटो शेयर कर श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ''केवी. वे हमेशा मुझे मॉमी कहते हैं. जिंदगी का सबसे अच्छा पार्ट ये है कि हर सुबह आपके पास खुद का सबसे हैप्पी वर्जन बनने का मौका होता है. केवी ने इसे बिग बॉस हाउस में साबित किया है. केवी माई बेबी... तुमने पहले दिन से मुझे गर्व महसूस कराया है खासतौर पर जबसे तुमने बिग बॉस हाउस में एंट्री की है. प्लीज हर कोई अपना प्यार और सपोर्ट इस शानदार इंसान को दें और केवी को बिग बॉस का विनर बनाएं.''
Advertisement
The Christmas party with the gorgeous @urvashimrautela has begun and the contestants are tapping their feet to the festive beats! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/wqaHAZ97RG
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
The housemates are on cloud nine after receiving some special presents from the stunning @urvashimrautela . Are you watching the masti? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/d9MOOea4sK
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
बता दें, करणवीर बोहरा और श्वेता तिवारी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने टीवी सीरियल में साथ काम किया है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर सभी अपने फेवरेट सदस्य को जिताने में लगे हैं. कई सारे #, ट्विटर, इंस्टा पेज बनाए जा रहे हैं. ट्विटर ट्रेंड के मुताबिक, दीपिका और श्रीसंत के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होने वाला है.