scorecardresearch
 

साल 2018 में इन 5 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई, 2 बॉलीवुड से बाहर की

Top 5 Highest Earning Films Of 2018 In India इस साल अलग-अलग जोनर की फिल्मों का बोलबाला रहा. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए. 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों में रणबीर कपूर की मूवी संजू टॉप पर है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर (इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

Top 5 Highest Earning Films Of  2018 In India इस साल अलग-अलग जोनर की फिल्मों का बोलबाला रहा. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों की बड़े बजट की फ़िल्में औंधे मुंह गिरीं तो तमाम कम बजट की फिल्मों ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की. इसकी शुरुआत जनवरी में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की पद्मावत के साथ ही शुरू हो गई थी.

लंबे विवाद के बाद रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ने बंपर कमाई की. मूवी 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. पद्मावत के अलावा संजय दत्त की बायोपिक ने भी कमाई का नया कीर्तिमान रचा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों में रणबीर कपूर की मूवी संजू टॉप पर है. गौर करने वाली बात ये है कि टॉप-5 मूवी की इस लिस्ट में दो नॉन बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं.

Advertisement

हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर और रजनीकांत की तमिल फिल्म 2.0 लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. बॉलीवुड फिल्मों के बीच हॉलीवुड और तमिल फिल्म के हिंदी वर्जन की ऐसी कमाई उल्लेखनीय है.

#1. संजू

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी. संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इसमें मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, विक्की कौशल, परेश रावल, जिम सरभ ने अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय बाजार में संजू का लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ रुपए था. संजू ने रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी के करियर ग्राफ में कई नए रिकॉर्ड जोड़े. ये साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है.

Ranbeer as sanju .♥️ Looks amazing nd can't wait for it #love #tweegram #instagood #bestoftheday #instacool #instago #all_shots #follow #webstagram #colorful #style #swag #allshots #amazing #smile #follow4follow #like4like #instalike #tb#picoftheday #food#instadaily

A post shared by SANJU THE FILM (@sanjumovie_) on

#2. पद्मावत

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी पद्मावत 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की इस मूवी को विवाद में पड़ने की वजह से काफी buzz मिला. इसकी फायदा पद्मावत के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिला. 302.13 करोड़ के आंकड़े के साथ पद्मावत 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Advertisement

Thanks for your Love......😘✌

A post shared by Sanjay Leela Bhansali FanClub (@sanjayleelabhansali) on

#3. एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर ने भारतीय बाजार में जबरदस्त कमाई की. मूवी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 227.43 करोड़ की कमाई कर लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

‪It’s all been leading to this. Go on a journey through 10 years of Marvel Studios on the road to “Avengers: #InfinityWar.” Now playing in theaters: [link in bio]

A post shared by Avengers: Infinity War (@avengers) on

#4. 2.0

रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन मूवी 2.0 इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस तमिल फिल्म को कई भाषाओं में डब किया गया. हिंदी वर्जन की नेट कमाई  187.06 करोड़ रुपए रही. 2.0 से अक्षय कुमार ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया है.

SPECTACULAR 25TH DAY! #2Point0 #2Point0EpicBlockbuster @rajinikanth @akshaykumar @iamamyjackson @shanmughamshankar @arrahman @resulpookutty @lyca_productions @dharmamovies @divomovies

A post shared by 2.0 (@2point0movie) on

#5. रेस-3

रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म रेस-3 साल के मिड में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खराब रिव्यू दिए. लेकिन सलमान खान के फैंस की बदौलत मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की. भारत में रेस-3, 166.40 करोड़ के कलेक्शन के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.

Advertisement

This is it guys. Wait for it #allahduhaihai coming to blow your mind :)))))) #race3

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

Advertisement
Advertisement