अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विक्की कौशल का करियर आजकल बुलंदियों पर है. वैसे अपनी एक्टिंग के साथ विक्की एक और चीज में भी काफी एक्सपर्ट हो गए हैं. अब तक विक्की कौशल ने बहुत सारी हीरोइनों के साथ लिपलॉक सीन किए हैं. कभी इसके लिए इमरान हाशमी फेमस हुआ करते थे, अब विक्की कौशल उनकी जगह लेते नजर आ रहे हैं. राजी में आलिया भट्ट के साथ किस सीन हो या मनमर्जियां में तापसी पन्नू के साथ, उनके इस रूप ने दर्शकों को आकर्षित किया है. लेकिन विक्की के मुताबिक उनका बेस्ट किसिंग सीन इन दोनों फिल्मों में नहीं था.
जब विक्की से पूछा गया कि उनका बेस्ट किसिंग सीन कौन सा था, एक्टर ने 'मसान' का नाम लिया. विक्की ने कहा, "मेरी नजरों में सबसे बेहतरी किसिंग सीन तो श्वेता त्रिपाठी के साथ मसान में था. मुझे लगता है उस समय हम दोनों ही छोटे थे और पहली बार ऐसा कुछ कर रहे थे. तो इसलिए उस किस में एक अलग सी फील थी."
वैसे विक्की कौशल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में चार साल हो चुके हैं. उनके करियर के ग्राफ में जो ग्रोथ देखने को मिली है वो उम्दा है. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है राजी और संजू के बाद मेरी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. ज्यादा लोग मेरे साथ सेल्फी क्लिक करवाने लगे."
लेकिन एक्टर को लगता है कि उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने उन्हें एक अलग ही पहचान दी है. उनके अनुसार अब वो जब भी कहीं जाते हैं तो लोग पूछते हैं 'How is the josh'. बताते चलें कि उरी इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोंड़ के करीब कमाई की. ये फिल्म 2016 में उरी आतंकी हमलों के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.
विक्की कौशल फिलहाल शशांक खेतान के निर्देशन में एक प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं.