कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में छाई हैं. पब्लिसिटी बटोरने के लिए इस बार उन्होंने विराट-अनुष्का को लपेटे में लिया है. साथ ही बाबा रामदेव को चुनौती दे डाली है. चलिए जानें क्या है माजरा...
दरअसल, हाल ही में राखी ने अपना कंडोम ब्रांड बी-बॉय लॉन्च किया है. इसके प्रमोशन के लिए वह हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करती हैं. अपने कंडोम के पहले ग्राहक के तौर पर राखी ने न्यूलीवेड कपल विराट-अनुष्का को चुना है.
क्या कंडोम एड बंद करने का फैसला राखी सावंत के खिलाफ साजिश है?
वह चाहती हैं कि विरूष्का उनके पहले कस्टमर बनें. इतना ही नहीं आइटम गर्ल राखी सावंत यह भी चाहती हैं कि वे अपना अनुभव भी शेयर करे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए विरूष्का से यह अजीबोगरीब फरमाइश जताई है.
राखी सांवत यहीं नहीं रूकी. उन्होंने एक दूसरा वीडियो शेयर कर बाबा रामदेव को चुनौती दी है. कहा कि रामदेव भी पतंजलि कंडोम बनाए और उनके ब्रांड को कॉम्पिटीशन दे. अब देखना है कि रामदेव ड्रामा क्वीन राखी की इस बात का जवाब देते भी हैं या नहीं. लेकिन इतना जरूर है कि राखी के कंडोम ब्रांड को अच्छी खासी पब्लिसिटी मिल गई है.
रामदेव से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, वाल्मिकी को बताया था डाकू
हाल ही में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी पर कंडोम एड को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बैन किए जाने के फैसले पर राखी सावंत ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने अपने अंदाज में फैसले की निंदा की और इसे अपने खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा था कि जब सनी लियोनी और बिपाशा ने कंडोम की एड की, तब सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.
राखी सावंत को सपोर्ट, नन बनकर कंडोम का एड करना चाहती हैं सोफिया हयात
उन्होंने कहा, अगर टीवी चैनल्स सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे तो भारत में हर किसी को एड्स हो जाएगा. बच्चे सो जाएंगे और उन्हें पता नहीं चलेगा कि कंडोम क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है. जब बच्चे इस एड को नहीं देखेंगे तो वह कैसे एहतियात बरतेंगे. अगर ये टीवी के लिए सही नहीं है तो इसे एडिट या सेंसर कर दिया जाए.