रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर मूवी गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद आ रही है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी गली बॉय को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार रात फैमिली के साथ गली बॉय देखी. इसके बाद मीडिया के पूछे जाने पर शिल्पा ने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी.
थियेटर से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म को रिव्यू करते हुए कहा- ''माइंडब्लोइंग. हार्ड है भाई हार्ड!'' शिल्पा के साथ उनकी मां और पति राज कुंद्रा ने फिल्म देखी. थियेटर से बाहर निकलते वक्त एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थीं. बता दें, शिल्पा शेट्टी की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
Advertisement
#GullyBoy is getting substantial chunk of revenue from metros... Mumbai circuit is super-strong... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr. Total: ₹ 89.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2019
जोया अख्तर की फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. 6 दिन में मूवी ने भारतीय बाजार में 89.15 करोड़ की कमाई की है. रणवीर की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. गली बॉय का बजट 60-70 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. रणवीर-आलिया की मूवी मेट्रो सिटीज में अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट में हो रही है. रणवीर की मूवी सिम्बा ने भी मुंबई सर्किट में जबरदस्त कलेक्शन किया था.
गली बॉय जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ये आलिया भट्ट और जोया अख्तर की सबसे बड़ी ओपनर है. गली बॉय में रणवीर-आलिया के अलावा रैपर की भूमिका में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी के काम की भी तारीफ हो रही है. गली बॉय से उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.