scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने देखी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', कहा- हार्ड है भाई

गली बॉय जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ये आलिया भट्ट और जोया अख्तर की सबसे बड़ी ओपनर है. गली बॉय में रैपर की भूमिका में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी के काम की खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी (इंडिया टुडे आर्काइव)
शिल्पा शेट्टी (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर मूवी गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद आ रही है. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी गली बॉय को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार रात फैमिली के साथ गली बॉय देखी. इसके बाद मीडिया के पूछे जाने पर शिल्पा ने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी.

थियेटर से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म को रिव्यू करते हुए कहा- ''माइंडब्लोइंग. हार्ड है भाई हार्ड!'' शिल्पा के साथ उनकी मां और पति राज कुंद्रा ने फिल्म देखी. थियेटर से बाहर निकलते वक्त एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही थीं. बता दें, शिल्पा शेट्टी की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

#shilpashetty comes impressed after being entertained by Moin Bhai., Sher and #gullyboy . And how can your forget apni Safina. Bhopdaleegi...

Advertisement

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

जोया अख्तर की फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी. 6 दिन में मूवी ने भारतीय बाजार में 89.15 करोड़ की कमाई की है. रणवीर की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. गली बॉय का बजट 60-70 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. रणवीर-आलिया की मूवी मेट्रो सिटीज में अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट में हो रही है. रणवीर की मूवी सिम्बा ने भी मुंबई सर्किट में जबरदस्त कलेक्शन किया था.

#Repost @aliaabhatt . Murad aur Safeena 💕

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

#Azadi out now! @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @dubsharma @vivianakadivine @itsvijayvarma @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

#GullyBoy advance bookings are open now. Link in Bio. @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गली बॉय जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ये आलिया भट्ट और जोया अख्तर की सबसे बड़ी ओपनर है. गली बॉय में रणवीर-आलिया के अलावा रैपर की भूमिका में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी के काम की भी तारीफ हो रही है. गली बॉय से उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement