scorecardresearch
 

कंगना रनोट को हुआ प्यार, अब डेटिंग पर जाना चाहती हैं

इन दिनों अपनी फिल्‍म 'क्‍वीन' की सफलता का जश्‍न मना रहीं कंगना अब किसी रिश्‍ते को जीना चाहती हैं. यही नहीं, उनकी नजर में तो एक लड़का भी है.

Advertisement
X
कंगना रनोट
16
कंगना रनोट

इन दिनों अपनी फिल्‍म 'क्‍वीन' की सफलता का जश्‍न मना रहीं कंगना अब किसी रिश्‍ते को जीना चाहती हैं. यही नहीं, उनकी नजर में तो एक लड़का भी है.

Advertisement

हाल ही में कंगना ने अपना 27वां जन्‍मदिन मनाया. इसी जश्‍न के दौरान बताया कि वह न्‍यूयॉर्क में रह रहे अपने एक दोस्‍त को पसंद करती हैं और उन्‍हें डेट करना चाहती हैं.

कंगना ने कहा, 'न्‍यूयॉर्क में मेरा एक बहुत अच्‍छा दोस्‍त है, जिसने कुछ समय पहले बताया कि वह मुझे पसंद करता है. अगर सच कहूं तो मैं भी उसे डेट करना चाहती हूं. वह एक बहुत अच्‍छा लड़का है और उसके साथ वक्‍त बिताना मजेदार होता है. लेकिन मुझे अभी कुछ भी नहीं पता कि क्‍या होने वाला है.'

कंगना ने यह भी कहा कि वह किसी रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं, लेकिन इस वक्‍त वह अपने करियर को लेकर बहुत व्‍यस्‍त हैं और उन्‍हें नहीं लगता कि वह अभी किसी रिश्‍ते को पूरा वक्‍त दे पाएंगी.

कंगना ने कहा, 'मैं एक रिलेशनशिप में रहना चाहती हूं. मैं कुछ समय के लिए फिल्‍मों से दूर होकर जिंदगी को जीना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि साल में एक या दो फिल्‍में करूं, लेकिन इन दिनों जितने ऑफर आ रहे हैं वह बहुत अच्‍छे हैं और मैं मना नहीं कर पा रही हूं. तो ऐसे में मेरे पास डेट करने का वक्‍त कहां है?'

Advertisement

इससे पहले कंगना ने शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन और यूके के एक डॉक्‍टर निकोलस लैफरटी को डेट किया है.

Advertisement
Advertisement