23 अक्टूबर को दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इनमें आमिर खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, रितेश सिधवानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, मौलिक भगत और महावीर जैन शामिल थे.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ये हाई प्रोफाइल डेलीगेशन पीएम नरेंद्र मोदी से मिला. मुलाकात का मुख्य मुद्दा था कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकती है. फिल्म जगत की बेहतरी और ग्रोथ से जुड़े मुद्दों पर बात रखी गई.
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं सिनेमा की ताकत पर भरोसा करता हूं और मुझे पता है कि दुनियाभर के लोगों पर एंटरटेनमेंट के माध्यम से कैसे असर डाला जा सकता है.'' उन्होंने डेलीगेशन को भरोसा दिलाया कि इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के सही उपायों पर काम किया जाएगा.
पीएम मोदी के रिस्पॉन्स से डेलीगेशन के सदस्य संतुष्ट नजर आए. उनका मानना है कि सकारात्मक बदलाव होगा. जिससे इंडस्ट्री को आर्थिक और सामाजिक रूप से योगदान देने का रास्ता मिलेगा.