27 दिसंबर को सलमान खान ने मुंबई स्थित पनवेल के फार्म हाउस में अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. दबंग खान की पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. लेकिन एक्टर के जिगरी दोस्त शाहरुख खान और आमिर खान पार्टी में नजर नहीं आए. अब मीडिया में दोनों की गैरहाजिरी की वजह सामने आई है.
चर्चा है कि दोनों ही अपने काम में बिजी होने के कारण सलमान खान के बर्थडे बैश में शामिल नहीं हो पाए थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान इन दिनों चीन में हैं. वे Central Asian country में फिल्म प्रमोट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ट्विटर पर सलमान खान को बर्थडे विश किया था.
वहीं शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज जीरो के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस सिलसिले में उन्हें डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ पटना जाना पड़ा. जहां दोनों को भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ टॉक शो में मेहमान बनना था.
Hey Salman,
Many happy returns of the day. May this year be your best ever.
Love,
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 27, 2018
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
It’s showtime! Tune into #ColorsTV to watch #BiggBoss12 with one and only #SalmanKhan! 😘
तीनों खान एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो, पिछले हफ्ते शाहरुख खान की मूवी जीरो रिलीज हुई है. रिलीज के 1 हफ्ते में ही मूवी की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग और भारत की शूटिंग में बिजी हैं. आमिर खान की नवंबर में रिलीज हुई मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी.