ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज "/> ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज "/> ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज "/>
 

ऑस्‍कर के लिए तैयार है कोडक थियेटर

पूरे देश की निगाहें लॉस एंजिलिस के कोडक थियेटर पर है. कुछ ही मिनटों में ऑस्‍कर की घोषणा होने वाली है. ऑस्‍कर अवार्ड पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X
स्‍लमडॉग मिलिनेयर
स्‍लमडॉग मिलिनेयर

Advertisement

पूरे देश की निगाहें लॉस एंजिलिस के कोडक थियेटर पर है. बस कुछ ही मिनटों में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवार्ड का एलान होने वाला है. इस बार भारतीयों की निगाहें इस अवार्ड पर हैं क्योंकि स्लमडॉग मिलिनेयर पुरस्कार की कई कैटगरी में होड़ में है.

झुग्गियों से निकले एक सितारे ने तो हासिल कर ली जीत. बन गया करोड़पति लेकिन क्या स्लमडॉग रच पाएगी इतिहास. क्या बॉलीवुड को मिलेगा ऑस्कर में ये तोहफ़ा. भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री दुआओं से महक रही है, ऐसे में लॉस एंजिलिस का कोडक थिएटर  क्या देश क्या विदेश. पूरी दुनिया बेकरार है ये जानने को कि यहां किसकी जय होने वाली है.

स्लम डॉग को ऑस्कर मिल जाए इसकी उम्मीद में अपना देश भी आस लगाए बैठा है. सिर्फ आस ही क्यों उम्मीदों के सितारे पूरी रोशनी के साथ जगमगा रहे हैं.

ऑस्‍कर में नॉमिनेशन

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

Advertisement

-रिचर्ड जेनकिंस- द विजिटर
-फ्रैक लांगेला- फ्रास्ट/निक्सन
-सीन पेन- मिल्क
-ब्रैड पिट- द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन
-मिकी राउरके- द रेसलर

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

-एनी हेथवे- रैशेल गैटिंग मैरिड
-एंजेलिना जोली- चेंजलिंग
-मेलिसा लियो- फ्रोजन रिवर
-मेरिल स्ट्रीप- डाउट
-केट विंसलेट- द रीडर

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

-डैनी बायल (स्लमडाग मिलियनेयर)
-डेविड फिंशर (द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन)
-स्टीफन डाल्ड्री (द रीडर)
-गस वान सेंट (मिल्क)
- रान हावर्ड (फ्रास्ट/निक्सन)

एनीमेटेड फीचर फिल्म

-बोल्ट
-कुंग फू पांडा
-वाल-ई

सिनेमेटोग्राफी

-चेंजलिंग
-द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन
-द डार्क नाइट
-द रीडर
-स्लमडाग मिलियनेयर

एडीटिंग

-द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन
-द डार्क नाइट
-फ्रास्ट/निक्सन
-मिल्क
-स्लमडाग मिलियनेयर

संगीत (सर्वश्रेष्ठ गीत)
 

-डाउन टू अर्थ- वाल-ई
-जय हो- स्लमडाग मिलियनेयर
-ओ साया- स्लमडाग मिलियनेयर

साउंड एडीटिंग

-द डार्क नाइट
-स्लमडाग मिलियनेयर
-वाल-ई
-वांटेड
-आयरन मैन

साउंड मिक्‍सिंग

-द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन
-स्लमडाग मिलियनेयर
-द डार्क नाइट
-वांटेड
-वाल-ई

एडैप्टेड स्क्रीनप्ले

-द क्यूरियस केस आफ बेंजामिन बटन
-डाउट
-स्लमडाग मिलियनेयर
-फ्रास्ट/निक्सन
-द रीडर

डाक्यूमेंट्री

-द कंसाइंस आफ नेम एम
-द फाइनल इंच
-स्माइल पिंकी
-द विटनेस-फ्राम द बालकनी आफ रूम 306

Advertisement
Advertisement