बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस कोयना मित्रा इन दिनों कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल की गुड लिस्ट में शामिल हैं. रंगोली ने कोयना की तारीफ में उसे बहादुर और ईमानदार इंसान कहा. आइए जानें कोयना ने ऐसा क्या कह दिया कि रंगोली ने उन्हें सराहा.
हाल ही में कोयना मित्रा नारीवाद का दिखावा कर रहे लोगों पर जमकर बरसीं. उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट कर तनुश्री दत्ता को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि कैसे बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेज मीटू के इल्जामों पर चुप्पी साधे बैठी हैं. उन्होंने तनुश्री पर लिखा कि भारत में मीटू कैंपेन को लीड करने वाली तनुश्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाए. आरोप लगाने के बाद तनुश्री वापस यूएस जाकर बस गईं और वहां आरामदायक जिंदगी बिता रही हैं. उन्होंने तनुश्री की इस कोशिश को महज लोकप्रियता हासिल करने का स्टंट बताया.
रंगोली ने कोयना को कहा ईमानदार-
कोयना ने यह भी कहा कि सभी लड़कियां एक जैसी नहीं होती. इनमें कंगना रनौत एक एक्सेप्शन हैं. कोयना ने कंगना की तारीफ करते हुए उन्हें नारीवाद की मानवीय परिभाषा बताया. कंगना की तारीफ में बोले गए इन शब्दों पर रंगोली ने कोयना को धन्यवाद देते हुए कहा, 'प्यारी कोयना, तुम बहादुर हो और हम तुम्हारी ईमानदारी की इज्जत करते हैं. तुम्हारे इन शब्दों के लिए धन्यवाद, भले ही कोई इंसान कितना भी मजबूत या कमजोर हो लेकिन उसकी ओर से इस तरह का प्रोत्साहन हमेशा जरूरी होता है'
Dear @koenamitra you are very brave, really admire your honesty, thank you for kind words, this kind of encouragement is always needed no matter how strong one is 🙏 https://t.co/mN2PgndhPD
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 3, 2019
गौरतलब है कि कोयना हाल ही में बिग बॉस 13 के घर का हिस्सा रह चुकी हैं. दो हफ्तों तक बिग बॉस के घर में अच्छा खेलने के बाद कोयना तीसरे हफ्ते घर से बाहर हो गईं. बिग बॉस के घर में कोयना और शहनाज गिल के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.