scorecardresearch
 

बिग बॉस: सिद्धार्थ को ना डांटने पर भड़कीं कोयना मित्रा, ट्वीट में सलमान खान की फैमिली को घसीटा

पिछले हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज की फैमिली को गाली दी थी. लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान ने सिद्धार्थ को डांट नहीं लगाई. इसी बात से कोयना मित्रा भड़की हुई हैं.

Advertisement
X
कोयना मित्रा-सलमान खान
कोयना मित्रा-सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट कोयना मित्रा ने एक बार फिर होस्ट सलमान खान पर निशाना साधा है. पिछले हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी. सिद्धार्थ ने असीम की फैमिली को गाली दी थी. लेकिन वीकेंड के वार में सलमान ने सिद्धार्थ को डांट नहीं लगाई. इसी बात से कोयना भड़की हुई हैं.

कोयना मित्रा ने ट्वीट में क्या लिखा?

सलमान खान पर हमला करते हुए कोयना मित्रा ने लिखा- ''असीम रियाज- तुम क्यों मेरी फैमिली को गाली दे रहो हो? सिद्धार्थ शुक्ला- वे इसी लायक हैं. मुझे हैरानी है कि सलमान खान ने एक बार फिर गलत इंसान की साइड ली. अलवीरा, अर्पिता या अंकल पर कोई जाए, आप तो छोड़ देंगे उसे सही कहा ना? आपको क्या रोक रहा है? कौन रोक रहा है?''

Advertisement

मालूम हो इससे पहले भी कोयना मित्रा कई बार सलमान खान पर भड़क चुकी हैं. रिपोर्ट्स ये भी थीं कि कोयना शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आएंगी. लेकिन रियलिटी शो से एविक्ट होने के बाद से ही कोयना सलमान खान पर निशाना साध रही हैं. संभव है कि सलमान के खिलाफ बोलने की वजह से ही कोयना को शो में वापस नहीं लिया गया.

कोयना को बिग बॉस का हिस्सा बनने का अफसोस

पिछले दिनों कोयना ने बिग बॉस में आने पर पछतावा जताया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- आपको चैनल नहीं छोड़ना चाहिए मिस्टर राज नायक. बिग बॉस 13 को हां बोलने पर मुझे पछतावा है, हर कोई जानता है क्यों. #RiggedBb13. दो गंभीर बीमार साइकोपैथ के साथ बिग बॉस में रह रहे हर कंटेस्टेंट के लिए मुझे डरावना महसूस हो रहा है.

Advertisement
Advertisement