scorecardresearch
 

किस बात के लिए करण जौहर ने शो में काजोल-अजय से मांगी माफी?

करण जौहर का शो कॉफी व‍िद करण, बॉलीवुड सितारों की लाइफ से जुड़ी मसालेदार खबरों के लिए भी मशहूर रहा है. कई बार इस शो में स्टार्स के सीक्रेट साइड का पता चला है. इस बार शो में काजोल और अजय थे उनके भी कई राज सामने आए हैं. 

Advertisement
X
अजय देवगन -काजोल
अजय देवगन -काजोल

Advertisement

करण जौहर का शो कॉफी व‍िद करण हमेशा से ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की वजह से चर्चा में रहा है. इस शो में सितारों की निजी लाइफ के सीक्रेट सामने आते रहे हैं. हाल ही में मेहमान के तौर पर बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ पहुंचे. शो के दौरान इस कपल की लाइफ की कई सीक्रेट बातों का खुलासा हुआ. 

वैसे दोनों का करण के शो पर आना किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इसकी वजह थी, बीते द‍िनों काजोल और करण के बीच हुई अनबन. अनबन का खुलासा करण ने अपनी एक किताब में भी किया था. दोनों की दोस्ती और पैचअप होने के कई किस्से आए. आख‍िरकार करण के शो में अजय और काजोल ने पहुंचकर दोस्ती कायम रहने का सबूत दिया. लेकिन शो पर करण संग उनकी अनबन की चर्चा भी हुई.

Advertisement

दरअसल, करण ने अपने शो की शुरुआत में ही काजोल और अजय से माफी मांगी. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें इस बात का मलाल है कि अपनी किताब में उन्होंने इस लड़ाई का जिक्र किया.

वैसे दोनों की ये अनबन 'ऐ द‍िल है मुश्क‍िल' और 'श‍िवाय' की र‍िलीज के दौरान हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर द‍िया था. हालांकि  शो में अजय ने ये खुलासा किया, "मैं चाहता था कि करण और काजोल फिर जल्द दोस्त बन जाएं."

कर‍िश्मा संग दोस्ती पर बोलीं काजोल

चैट शो में काजोल ने नया खुलासा भी किया. करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान काजोल से पूछा कि एक ऐसी हीरोइन का नाम बताइये, जिसके बारे में आपने कभी भी नहीं सोचा था कि वो आपकी दोस्त बनेगी? सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि करिश्मा और मैं कभी दोस्त बन सकते हैं. हालांकि अब हम दोनों जहां भी मिलते हैं, अच्छे से बात करते हैं."

Advertisement
Advertisement