scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने उड़ाया रणवीर का मजाक, दीपिका को किया सलाम

कॉफी विद करण-6 के अगले एपिसोड में नजर आएंगे अक्षय कुमार और रणवीर सिंह. जानें क्यों अक्षय ने उड़ाया रणवीर का मजाक.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार-रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)

Advertisement

कॉफी विद करण-6 शुरू हो चुका है. पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नजर आए. गर्ल गैंग के इस धमाकेदार एपिसोड के बाद अब अगले एपिसोड में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नजर आएंगे. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जो कि काफी एंटरटेनिंग है.

वीडियो में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह की खिंचाई करते नजर आते हैं. दोनों के बीच ब्रोमांस भी देखने को मिलता है. खिलाड़ी कुमार, रणवीर सिंह से पूछते हैं, ''एक बात बता, तेरी शादी कब है?'' जवाब में रणवीर कहते हैं, ''सर आप सूट सिलवा लो.''

View this post on Instagram

There's no way to prepare for the whirlwind of fun headed your way. #KoffeeWithAkshay #KoffeeWithRanveer #KoffeeWithKaran @akshaykumar @ranveersingh

A post shared by Star World (@starworldindia) on

बता दें, रणवीर-दीपिका की शादी का ऐलान हो चुका है. दोनों ने हाल ही में इंस्टा पर कार्ड शेयर करते हुए बताया कि शादी की रस्में 14 और 15 नवंबर को होंगी. तब से सोशल मीडिया पर ''दीपवीर'' के नाम की ही चर्चा है. दोनों इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे.

Advertisement

खैर, वीडियो में एक जगह अक्षय कुमार मस्तमौला रणवीर सिंह का मजाक भी उड़ाते हुए दिखे. रणवीर की फनी हरकतों के जवाब में अक्षय कहते हैं, ''इस इंसान के साथ रहना मतलब, हैट्स ऑफ टू दीपिका.'' ये सुनकर रणवीर हंसने लगते हैं.

दूसरी तरफ, खबर है कि इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका 1 दिसंबर को मुंबई में शानदार पार्टी देंगे. ग्रैंड हयात में पार्टी होगी, जिसमें समूचा बॉलीवुड शामिल होगा." रणवीर-दीपिका के बीच अफेयर की शुरूआत 2013 में ''गोलियों की रासलीला: रामलीला'' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री मजेदार है.

Advertisement
Advertisement