कॉफी विद करण-6 शुरू हो चुका है. पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नजर आए. गर्ल गैंग के इस धमाकेदार एपिसोड के बाद अब अगले एपिसोड में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह नजर आएंगे. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. जो कि काफी एंटरटेनिंग है.
वीडियो में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह की खिंचाई करते नजर आते हैं. दोनों के बीच ब्रोमांस भी देखने को मिलता है. खिलाड़ी कुमार, रणवीर सिंह से पूछते हैं, ''एक बात बता, तेरी शादी कब है?'' जवाब में रणवीर कहते हैं, ''सर आप सूट सिलवा लो.''
View this post on Instagram
बता दें, रणवीर-दीपिका की शादी का ऐलान हो चुका है. दोनों ने हाल ही में इंस्टा पर कार्ड शेयर करते हुए बताया कि शादी की रस्में 14 और 15 नवंबर को होंगी. तब से सोशल मीडिया पर ''दीपवीर'' के नाम की ही चर्चा है. दोनों इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे.
Don’t ask what @RanveerOfficial is doing??? Today was a crazy show!!! @akshaykumar as never before! #koffeewithkaran @StarWorldIndia @hotstartweets pic.twitter.com/pqRC2McHhx
— Karan Johar (@karanjohar) October 6, 2018
खैर, वीडियो में एक जगह अक्षय कुमार मस्तमौला रणवीर सिंह का मजाक भी उड़ाते हुए दिखे. रणवीर की फनी हरकतों के जवाब में अक्षय कहते हैं, ''इस इंसान के साथ रहना मतलब, हैट्स ऑफ टू दीपिका.'' ये सुनकर रणवीर हंसने लगते हैं.
दूसरी तरफ, खबर है कि इटली में शादी के बाद रणवीर-दीपिका 1 दिसंबर को मुंबई में शानदार पार्टी देंगे. ग्रैंड हयात में पार्टी होगी, जिसमें समूचा बॉलीवुड शामिल होगा." रणवीर-दीपिका के बीच अफेयर की शुरूआत 2013 में ''गोलियों की रासलीला: रामलीला'' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री मजेदार है.