scorecardresearch
 

साउथ के इस सुपरस्टार को दो फिल्मों के लिए मिली 130 करोड़ रुपये की फीस

कॉलीवुड सुपरस्टार विजय अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, अब उनकी फीस जानकर भी आप हैरान होने वाले हैं. आइटी अधिकारियों ने भी उनके घर पर रेड की है.

Advertisement
X
विजय
विजय

Advertisement

कॉलीवुड सुपरस्टार थालापति विजय बीते कुछ दिनों से गलत कारणों के चलते चर्चा में बने हुए थे. फरवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर पर रेड की थी. अब एक बार फिर इनकम टैक्स के अफसरों कुछ दिन पहले विजय के घर पर दस्तक दी थी.

2 फिल्मों के लिए विजय को मिले 130 करोड़ रुपये?

एक्टर विजय के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जांच के दौरान आयकर अधिकारियों को चौकाने वाली बात पता चली है. उन्होंने खुलासा किया है कि विजय को अपनी दो फिल्मों के लिए 130 करोड़ रुपये मिले थे. जी हां, 130 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम विजय को सिर्फ दो फिल्मों के लिए मिली थी. जांच में पता चला कि विजय को इतनी मोटी रकम मिली जरूर है लेकिन उन्होंने अपना पूरा टैक्स जमा किया था.

Advertisement

बता दें, विजय को ये फीस फिल्म बिगिल और मास्टर के लिए मिली थी. एक तरफ बिगिल के लिए उन्हें 50 करोड़ मिले थे वही मास्टर के लिए उन्हें 80 करोड़ दिए गए थे. वैसे विजय के घर पर ये रेड कोई आकास्मिक नहीं है. दरअसल उनकी पिछली फिल्म बिगिल सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस किया था. उस समय आइटी अधिकारियों को फाइनेंसर अनबू के घर 77 करोड़ रुपये मिले थे. विवाद इस बात को लेकर था कि वो इस इनकम के सपोर्ट में कोई भी कागज नहीं दिखा पाए. यही वो विवाद था जिसकी चिंगारी सुपरस्टार विजय के घर तक जा पहुंची थी.

अनन्या ने अवॉर्ड शो में दिखाया फैशन का जलवा, तस्वीरें देख क्रेजी हुए फैन्स

गली बॉय के लिए रणवीर सिंह ने जीते 3 अवॉर्ड, ऐसा था दीपिका का रिएक्शन

मुश्किलों में घिरे विजय

वैसे बता दें, विजय की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. आइटी अधिकारी विजय और उनके परिवार द्वारा किए गए निवेश की जांच कर रहे हैं. एक्टर द्वारा किए गए कुछ निवेश इस समय सवालों के घेरे में है. ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में विजय की मुश्किले कम होती हैं या बढ़ती हैं.

Advertisement
Advertisement