scorecardresearch
 

5 साल साथ रहने के बाद, अलग हुए रणवीर-कोंकणा

फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी

फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.

Advertisement

उनकी शादी की स्थिति को लेकर लंबे समय से लगाई जा रही अटकलों के बीच इन दोनों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने अलग होने के खबर की घोषणा की है.

कोंकणा ने ट्विटर पर घोषणा की है, रणवीर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त और अपने बेटे के सह-अभिभावक बने रहेंगे. आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. धन्यवाद.

रणवीर ने भी अपने बयान में कोंकणा की बातों को ही दोहराया है. कोंकणा और रणवीर ने 2007 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने एक निजी समारोह में 2010 में शादी कर ली थी. दोनों ने एक साथ 'ट्रैफिक सिग्नल', 'मिक्सड डब्ल्स', 'आजा नचले' और 'गौर हरि दास्तान' जैसी फिल्मों में काम किया था.

Advertisement
Advertisement