scorecardresearch
 

कोंकणा सेन शर्मा-रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 3 साल से रह रहे थे अलग

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने साल 2010 में शादी की थी. इन दोनों ने साथ मिलकर ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स, आजा नचले आदि जैसी फिल्मों में काम किया. साथ काम करते हुए ही दोनों को प्यार हुआ था.

Advertisement
X
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी
कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी

Advertisement

बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने तलाक की अर्जी डाली है. ये दोनों पिछले तीन सालों से अलग रह रहे हैं. रणवीर और कोंकणा की शादी पांच साल चली, इसके बाद दोनों अलग हो गए.

रणवीर ने अपनी फिल्म तितली के ट्रेलर लॉन्च पर कोंकणा से अलग होने की बात को कुबूल किया और बताया था कि अब वे एक कपल नहीं हैं. इतना ही नहीं अपने अलगाव के लिए रणवीर ने अपने आप को जिम्मेदार भी ठहराया था.

कोंकणा-रणवीर का तलाक

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, इन दोनों ने साथ मिलकर कानूनी रूप से अलग होने का फैसला कर लिया है. दोनों ने सभी औपचारिकताओं को भी पूरा कर दिया है और अगले 6 महीनों में दोनों का तलाक फाइनल हो सकता है. तलाक की अर्जी डालने से पहले कोंकणा और रणवीर ने काउंसलिंग की मदद ली. हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दोनों इस बात पर सहमत नहीं हो पाए कि वे आगे भी साथ रहना चाहते हैं.

Advertisement

बता दें कि कोंकणा और रणवीर का एक 6 साल का बेटा है, जिसका नाम हारुन है. ये जोड़ी पिछले लगभग तीन सालों से अलग रह रही है और आज भी दोनों के बीच दोस्ती है. खबर है कि बेटे की कस्टडी के लिए किसी ने लड़ाई नहीं की और इसलिए कोंकणा और रणवीर दोनों को कस्टडी मिली है. दोनों शुरुआत से ही बेटे हरून का मिलकर ख्याल रखते आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Uh oh Mamma.

A post shared by Konkona Sensharma (@konkona) on

View this post on Instagram

The light of my life. Happy Diwali, all! 🎇

A post shared by Ranvir Shorey (@ranvirshorey) on

कोंकणा और रणवीर के तलाक के बारे में सूत्र ने बताया, 'ये अभी तक के सबसे मित्रतापूर्ण डिवोर्स में से है. लेकिन हां, ये काफी दुखद है कि उन दोनों की शादी नहीं चल पाई और वे अलग हो गए.' माना जाए तो रणवीर के तलाक के केस को अधिवक्ता वंदना शाह और कोंकणा का केस अधिवक्ता शांति साथे संभाल रही हैं.

मेंटलहुड बनाने के लिए एकता कपूर ने की थी खास तैयारी, किया ये खुलासा

टाइगर की बागी 3 में दिशा का हॉट अंदाज, चर्चा में एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग

Advertisement

साथ काम करते हुए प्यार

याद दिला दें कि कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर ने साल 2010 में शादी की थी. इन दोनों ने साथ मिलकर ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स, आजा नचले आदि जैसी फिल्मों में काम किया. साथ काम करते हुए ही दोनों को प्यार हुआ था. शादी से पहले ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गई थीं और इस बात के लिए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
Advertisement