scorecardresearch
 

शर्मनाक: परदे पर एक्ट्रेसेस की इस आदत को देखने में कृष्णा की दिलचस्पी क्यों?

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो में पहुंचकर दर्शकों का हंसाया, लेकिन उन्होंने सलमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो अपने आप में काफी आपत्त‍िजनक है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो कृष्णा अभ‍िषेक (PHOTO: Still from show)
कपिल शर्मा शो कृष्णा अभ‍िषेक (PHOTO: Still from show)

Advertisement

कपिल शर्मा शो एक बार फिर ऑनएयर हो चुका है. इस शो के तीसरे एपिसोड में सलमान, अरबाज और सोहेल खान पहुंचे. सलमान कपिल के शो के प्रोड्यूसर भी हैं. इस शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी दर्शकों का हंसाया, लेकिन उन्होंने सलमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जो अपने आप में काफी आपत्त‍िजनक है. उन्होंने बॉलीवुड हीरोइन्स को लेकर सवाल किया था.

कृष्णा ने सलमान से पूछा कि क्या हीरोइन फार्टिंग करती हैं. उन्होंने कहा- "ऐसा कभी परदे पर तो दिखाया नहीं, लेकिन ऐसा होना तो चाहिए. सलमान सर ऐसा कभी हुआ है क्या, एक्शन सीक्वेंस या गाने के वक्त?" ये सुनकर सलमान जोर-जोर हसंने लगे. ऐसे में कृष्णा के इस हल्के पंच पर सवाल उठना लाजिमी है. ये एक्ट्रेसेस ही क्या हर इंसान के साथ होने वाली सामान्य क्रिया है. ऐसे में इसे मजाक का विषय बनाना कितना उचित है. सलमान, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल भी इस फूहड़ जोक पर हंसते नजर आए. महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी कपिल के शो को विवादों में ला सकती है.

Advertisement
कृष्णा ने मुख कैंसर से अपनी जान गंवाने वाले मुकेश हराने का भी मजाक बनाया. बता दें कि मुकेश हराने अकसर सिनेमाघरों में चलने वाले व‍िज्ञापन में नजर आते हैं. कृष्णा अपने शो में कहते हैं कि मुकेश हराने के साथ उनका अफेयर था. उन्होंने उन्हें छोड़ दिया.

क्या कपिल शर्मा के साथ न आकर सुनील ग्रोवर ने कर दी बड़ी गलती?

सलमान खान इस शो के निर्माता है. कप‍िल की र‍िक्वेस्ट पर सलमान उनके घर बतौर गेस्ट पहुंचे. इस शो में आने से पहले सलमान अपनी फिल्म भारत की शूट‍िंग में व्यस्त थे. हालांकि ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर सलमान ने कप‍िल का न्योता मंजूर किया.

वर्कआउट में चोटिल हुए सलमान, फिर भी पहुंचे कपिल के शो पर

सलमान ने शो में बताया कि उन्हें इन द‍िनों एक्सरसाइज के दौरान थोड़ी चोट लग गई है, ज‍िसकी वजह से तेज हंसने पर भी दर्द होता है. कप‍िल शर्मा सलमान की इस हालत की चुटकी लेने से बाज नहीं आए. उन्होंने कहा, अगर भाई आज हमारे जोक्स पर ज्यादा नहीं हंसे तो समझे उन्हें दर्द है. वो हंस नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement