कपिल शर्मा शो के टैलेंटेड कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पिछले साल मामा गोविंदा और मामी सुनीता संग खराब रिश्ते के कारण काफी चर्चा में रहे. दरअसल पिछले साल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर कहा था कि कुछ लोग पैसे के लिए नाचते हैं. इस बात को सुनीता ने पर्सनली ले लिया था और तब से दोनों परिवार के बीच रिश्ते बिगड़ गए.
कृष्णा ने इसके लिए गोविंदा से माफी भी मांगी, लेकिन सुलह नहीं हो पाई. कृष्णा एक बार फिर मामा-मामी से सुलह के लिए इस हद तक जाने को तैयार हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'गोविंदा मामा और सुनीता मामी को हमें सजा देने का पूरा अधिकार है. उन्होंने हमेशा हमारी देखभाल की है. वे एक शानदार महिला हैं. इस लड़ाई के बाद मैंने महसूस किया है कि मामी मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और यही वजह है कि वो मुझसे नाराज हैं'.
मामा-मामी से डांट मार खाने को तैयार कृष्णा
'आप अजनबियों से नाराज नहीं होते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे खत्म करना चाहिए. गुस्सा भुलाकर बस मुझे गले से लगा लें. मैं चाहता हूं कि वे मुझे घर बुलाएं, डांटे, पीटे, सवाल करें लेकिन इस लड़ाई को खत्म करें. मैं यही चाहता हूं'. कृष्णा ने यह भी कहा मामा गोविंदा और मामी सुनीता उन्हें सजा दें, ना कि परिवार से ही अलग करें.
पिछले दिनों कपिल शर्मा शो में गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी नर्मदा के साथ मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नजर आए थे. बाद में कृष्णा ने एक इंटरव्यू मं बताया कि उनकी मामी सुनीता नहीं चाहती थीं कि कृष्णा उस सेगमेंट का हिस्सा बनें.