scorecardresearch
 

क्या बेटी की लवलाइफ को मिली जैकी श्रॉफ की मंजूरी? कृष्णा ने बताया सच

टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अक्सर चर्चा में रहती हैं. जहां फैंस उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में देखना चाहते हैं वहीं कृष्णा फिलहाल बॉलीवुड पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं. बल्कि कृष्णा तो बास्केटबॉल प्लेयर एबन हयंस के साथ अपने रिश्ते पर ध्यान दे रही हैं.

Advertisement
X
कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ अक्सर चर्चा में रहती हैं. जहां फैंस उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में देखना चाहते हैं वहीं कृष्णा फिलहाल बॉलीवुड पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हैं. बल्कि कृष्णा तो बास्केटबॉल प्लेयर एबन हयंस के साथ अपने रिश्ते पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने स्पॉटबॉय से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने खुलकर अपने रिश्ते की पूरी कहानी बताई.

कृष्णा, एबन को चाहती हैं और उनके बारे में अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटतीं. सोशल मीडिया इस बात का गवाह है कि ये दोनों ही दुनिया के सामने एक-दूसरे के लिए प्यार जताने से पीछे नहीं हटते हैं. जब कृष्णा से पूछा गया कि इस प्यार की शुरुआत आखिर कहां से हुई तो उन्होंने बताया, 'हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी. मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक दूसरे से मिलने गए थे. उनके बाद उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुला लिया. आखिरकार एबन से बात की. हमने बास्केटबॉल के बारे में बात की, क्योंकि हम दोनों को वो पसंद था.'

Advertisement

View this post on Instagram

Minding our own business like it’s our own company, this is destiny, we meant to be, something so special, like it’s heavenly. ♾ #justforyou @ebanhyams @doitall23

A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on

जब कृष्णा से पूछा गया कि इन दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने नंबर कैसे एक्सचेंज किए तो उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें मेरा नंबर अपने दोस्त से लेने को बोला था.' तो सबसे पहले कॉल किसने किया? एबन ने? कृष्णा ने बताया, 'नहीं, उन्होंने मुझे मैसेज भेजा था. क्योंकि वो एथलीट हैं और फिटनेस उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है, तो उन्होंने मुझे अपना जिम देखने के लिए बुलाया था. इसके बाद बातें शुरू हुईं.' इन दोनों का रिश्ता फिटनेस प्रेम के चलते बना.

कृष्णा ने आगे बताया, 'हमारे बीच कोई प्रेशर या असहजता नहीं थी. जिम के बाद वीकेंड पर मैंने उनसे पूछा कि क्या वो कुछ लोगों से मिलना चाहेंगे क्योंकि वो इस साल की शुरुआत में ही मुंबई लौटे हैं. लेकिन हम उस समय नहीं मिल पाए बल्कि अगली बार साथ गए जब एबन ने मुझे बाहर चलने के लिए पूछा.'

जब कृष्णा से पूछा गया कि उनकी मां और पिता इस रिश्ते के लिए राजी हैं तो उन्होंने कहा, 'वो दोनों मेरी जजमेंट पर भरोसा करते हैं और अपने बच्चे को खुश देखना चाहते हैं.' कृष्णा के बयान से ये साफ है कि पैरेंट्स उनकी लव लाइफ से खुश हैं.

Advertisement

आखिरकार कृष्णा से पूछा गया कि क्या वे अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए तैयार हैं. तो कृष्णा ने बताया कि अभी उनके सगाई या शादी के कोई प्लान नहीं हैं. वे फिलहाल अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा, 'हम फिलहाल एक दूसरे का साथ एन्जॉय कर रहे हैं. अगर सगाई करूंगी तो जरूर बताऊंगी.'

Advertisement
Advertisement