कृति खरबंदा के लिए साल 2019 अच्छा रहा है. इस साल दिवाली के मौके पर आई उनकी फिल्म हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की. इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने इस साल की बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बनाई. कृति जहां हाउसफुल 4 की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं वहीं अपनी अगली फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में भी जोर-शोर से लगी हुई हैं.
इन दोनों फिल्मों के अलावा कृति खरबंदा को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे में भी देखा जाना था, लेकिन अब माना जा रहा है कि उनके हाथ से ये प्रोजेक्ट निकल गया है. इस वजह है कृति खरबंदा के नखरे.
View this post on Instagram
Advertisement
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति खरबंदा को उनके नखरों के चलते फिल्म चेहरे से बाहर कर दिया गया है. कृति ने फिल्म चेहरे का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था. खबर है कि कृति फिल्म को लेकर काफी नखरे दिखा रही थीं. इसके चलते मेकर्स ने उनके हिसाब से बदलाव भी किए थे लेकिन फिर भी चीजें ठीक नहीं हुईं.
खबर ये भी है कि कृति की फिल्म के डायरेक्टर के साथ बहस भी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. साथ ही कृति की टीम के साथ उनकी डेट्स को लेकर भी गड़बड़ हो रही थी. एक सूत्र ने बताया कि कृति के नखरे और उनकी टीम की काम के समय टाइम और डेट्स के साथ गड़बड़ रोज का चक्कर हो गई थीं. मेकर्स पहले कृति के हिसाब से चीजें करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंत में उन्होंने कृति के बिना ही फिल्म करने का फैसला किया.'
View this post on Instagram
Advertisement
अब क्योंकि कृति खरबंदा फिल्म चेहरे के पहले शेड्यूल को शूट कर चुकी हैं तो नई एक्ट्रेस के साथ मेकर्स को कुछ सीन्स दोबारा से शूट करने पड़ेंगे. फिल्म चेहरे को डायरेक्टर रूमी जाफरी बना रहे हैं और ये 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. इमरान हाशमी ने हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शूट किया था और इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था.
कृति के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म पागलपंती में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसमें कृति के साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, अरशद वारसी और इलियाना डीक्रूज हैं.