कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि कृति खरबंदा, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे से बाहर हो गई हैं. कृति खरबंदा ने इस फिल्म के लिए सिर्फ दो ही दिन की शूटिंग की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा. खबर थी कि कृति के नखरों के चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आ गई है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, कृति के फिल्म चेहरे से बाहर होने की वजह नखरे नहीं बल्कि एक इंटिमेट सीन था, जिसमें उन्हें लिपलॉक करना था. खबर है कि इस सीन में कृति को एक एक्टर के साथ इंटिमेट होना था और इमरान हाशमी को उन्हें एक कमरे से देखना था.
View this post on Instagram
Advertisement
कृति को इस सीन से दिक्कत थी या फिर उन्हें नहीं पता था कि ये एक लंबा सीन होगा या फिर कृति को लगा कि ये सीन जरूरी नहीं है. इसके बाद उन्होंने फिल्म के मेकर्स से बातचीत की और काफी बहस के बाद उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला किया.
फिल्म चेहरे के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने ट्वीट कर बताया है कि कृति और फिल्म चेहरे के मेकर्स ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए हैं. अब फिल्म चेहरे के मेकर्स नई एक्ट्रेस के साथ दोबारा सभी सीन्स शूट करेंगे.
In the light of recent media reports, we wish to clarify that @kriti_official & @apmpictures have mutually agreed to part ways on a cordial & professional note. We wish her success in all her future endeavours!
— Anand Pandit Motion Pictures (@apmpictures) November 19, 2019
हालांकि कृति खरबंदा ने फिल्म चेहरे से निकलने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि फिल्म चेहरे को डायरेक्टर रूमी जाफरी बना रहे हैं और ये 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.