scorecardresearch
 

बहन संग कृति सेनन ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें VIDEO

कृति सेनन ने अपना जन्मदिन अपनी बहन नुपुर सेनन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के साथ सेलिब्रेट किया.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में अपनी खास पहचान बनाने वाली कृति सेनन आज (27 जुलाई) अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. कृति ने अपना जन्मदिन अपनी बहन नुपुर सेनन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के साथ सेलिब्रेट किया.

कृति की बहन नुपुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति अपना बर्थडे केक कट करते हुए नजर आ रही हैं. कृति की बहन नुपुर ने कृति के बर्थडे वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'खुश रह तू बस.' वहीं वीडियो में कृति की बहन बर्थडे सॉन्ग भी गाती हुई नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Happiest Birthday Kritu babe😘 Wish u a very very veryyyy long lyf full of joy My caption cannot describe my love for u Kriti • • @kritisanon ❤️ @geeta_sanon @sanonrahul @nupursanon @disco_sanon #kritikabirthday #happybirthdaykritisanon #kritu #kritisanon

Advertisement

A post shared by ❤️Kriti Sanon's Fanpage❤️ (@kritisgem) on

वहीं दूसरी ओर मुकेश छाबरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए एक स्वीट मैसेज के साथ कृति को बर्थडे विश किया है. मुकेश छाबरा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कृति. मैं आशा करता हूं कि तुम्हारा बर्थडे तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए, जितनी तुमने हम सभी को दी हैं. तुम एक बेहतरीन इंसना हो. हमेशा ऐसे ही रहना और मुझे जिंदगी भर राजमा चावल खिलाते रहना. आई लव यू. बहुत सारा प्यार, तुम्हारा भाई. नजर ना लगे.'

View this post on Instagram

Happy Birthday @kritisanon I hope this birthday brings you as much joy as you bring to all of us. You are a wonderful and pure soul. Stay the same always and keep feeding me Rajma chawal okay life long ?? 🥰🥰🤪🤪 I love you 😘 Lots of Love your bhai 🤭🤭 nazar na lage 🧿🧿🧿

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में कृति ने अपने बर्थडे प्लान्स शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें अपना बर्थडे क्लब में सेलिब्रेट करने के बजाए घर में रहकर फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ मनाना ज्यादा पसंद है.

Advertisement

कृति ने आगे बताया था, 'मैंने अपनी फैमिली से कहा है कि वो मेरे बर्थडे पर कुछ भी प्लान ना करें. लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी बहन नुपुर और मेरे दोस्त कोई सर्प्राइज जरूर प्लान करेंगे. मेरे ख्याल से यह गेट टुगेदर होगा.

बता दें कि कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement
Advertisement