बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में अपनी खास पहचान बनाने वाली कृति सेनन आज (27 जुलाई) अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. कृति ने अपना जन्मदिन अपनी बहन नुपुर सेनन और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के साथ सेलिब्रेट किया.
कृति की बहन नुपुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति अपना बर्थडे केक कट करते हुए नजर आ रही हैं. कृति की बहन नुपुर ने कृति के बर्थडे वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'खुश रह तू बस.' वहीं वीडियो में कृति की बहन बर्थडे सॉन्ग भी गाती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं दूसरी ओर मुकेश छाबरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए एक स्वीट मैसेज के साथ कृति को बर्थडे विश किया है. मुकेश छाबरा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कृति. मैं आशा करता हूं कि तुम्हारा बर्थडे तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए, जितनी तुमने हम सभी को दी हैं. तुम एक बेहतरीन इंसना हो. हमेशा ऐसे ही रहना और मुझे जिंदगी भर राजमा चावल खिलाते रहना. आई लव यू. बहुत सारा प्यार, तुम्हारा भाई. नजर ना लगे.'
View this post on Instagram
बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में कृति ने अपने बर्थडे प्लान्स शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें अपना बर्थडे क्लब में सेलिब्रेट करने के बजाए घर में रहकर फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ मनाना ज्यादा पसंद है.
कृति ने आगे बताया था, 'मैंने अपनी फैमिली से कहा है कि वो मेरे बर्थडे पर कुछ भी प्लान ना करें. लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी बहन नुपुर और मेरे दोस्त कोई सर्प्राइज जरूर प्लान करेंगे. मेरे ख्याल से यह गेट टुगेदर होगा.
बता दें कि कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.