बॉलीवुड में 2017 में ऑनस्क्रीन नई-नई जोड़ियां बन रही हैं. वरुण-अनुष्का, तापसी-दिलजीत, रणबीर के बाद अब कृति सैनन और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी बन गई है. दोनों दिनेश विजन की अगली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में कृति जर्नलिस्ट और दिलजीत छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं. यह कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग पंजाब में होगी. जल्द फिल्म का डायरेक्टर भी फाइनल हो जाएगा.
कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर फिल्म की बात को कंफर्म कर दिया. उन्होंने लिखा- यह बहुत फन राइड होगा. शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती.
This one’s gonna be a mad fun ride!#ArjunPatiala ..Larger than Life!🍻 Cant wait to start rolling! @diljitdosanjh #dineshvijan @MaddockFilms pic.twitter.com/OmvNz6Cvye
— Kriti Sanon (@kritisanon) November 6, 2017
दिनेश विजन ने टैब्लॉयड से बात करेत हुए कहा- 'हिंदी फिल्म ऑडियंस ने दिलजीत की गंभीरता तो देख ली है, अब बारी है उनकी कॉमेडी देखने की. कृति बरेली से पटियाला जा रही है और एक बार फिर छोटे शहर की लड़की बनेगी, लेकिन इस बार उसके हाथ में पेन होगी.'
एक्टर नहीं सोल्जर बनना चाहता था: दिलजीत दोसांझ
कृति ने कहा- 'मुझे अच्छी कॉमेडी फिल्में देखना बहुत पसंद है. जब मैं बरेली की बर्फी की शूटिंग कर रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका भी हिस्सा बन सकती हूं. मैं दिलजीत के साथ शूटिंग का इंतजार कर रही हूं.'
कृति की इस साल दो फिल्में 'राब्ता' और 'बेरली की बर्फी' रिलीज हुई है. राब्ता बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वहीं, 'बरेली की बर्फी' को लोगों ने पसंद किया था.
दिलजीत, अनुष्का शर्मा के साथ 'फिल्लौरी' में काम कर चुके हैं. आजकल वो हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर बनने वाली बायोपिक पर काम रहे हैं.