सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को सकते में डाल दिया था. एक्टर की को-स्टार और दोस्त रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी सुशांत के जाने का काफी अफसोस जताया था. वे सुशांत के अंतिम संस्कार में भी पहुंची थीं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कॉफी विद करण शो में सुशांत को रेटिंग देती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में करण जौहर कृति से वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, सुशांत सिंह राजपूत और टाइगर श्रॉफ के बीच सबसे टैलेंटेड एक्टर को पहली से पांचवी तक की रेटिंग देने को कहते हैं. इसपर कृति ने सबसे पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत का लिया था. उन्होंने सुशांत को इंडस्ट्री का सबसे टैलेंटेड एक्टर बताया था. इसके बाद उन्होंने वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और टाइगर श्रॉफ का नाम लिया. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
सोनम कपूर पर भड़के हिना खान के बॉयफ्रेंड, नेपोटिज्म पोस्ट पर लगाई क्लास
परेश रावल ने सेना के जवानों को बताया रियल हीरो, फिल्मी एक्टर्स को दिया ये नाम
सुशांत के लिए कृति का इमोशनल पोस्ट
बता दें कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत ने राब्ता फिल्म में एक साथ काम किया था. यह फिल्म भले ही नहीं चल पाई लेकिन दोनों की दोस्ती चल गई. सुशांत के जाने पर कृति ने एक इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'सुश... मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था. लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा.'
'मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं... मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है और दूसरे हिस्से में तुम हमेशा जिंदा रहोगे. मैंने तुम्हारी खुशियों के लिए दुआ मांगना कभी बंद नहीं किया था और ना ही कभी करूंगी.'