scorecardresearch
 

क्यों गोवारिकर की फिल्मों में स्ट्रांग होते हैं फीमेल किरदार, कृति सेनन ने बताया

कृति सेनन ने फिल्म पानीपत के बारे में बातें कीं. उन्होंने बताया कि आशुतोष की फिल्म में फीमेल कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

एक्ट्रेस कृति सेनन पानीपत फिल्म के जरिए अपने करियर का बेहद यूनिक रोल प्ले करने जा रही हैं. फिल्म में वे अर्जुन कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. वे सदाशिव राव भाव की पत्नी पार्वती बाई के रोल में होंगी. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बातें कीं साथ ही ये भी बताया कि आशुतोष की फिल्म में फीमेल कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग होती हैं.

कृति ने कहा- जहां तक मुझे लगता है आशुतोष गवारिकर अपनी फिल्मों में कभी भी महिला के किरदार को कमजोर नहीं दिखा सकते हैं. ये उनकी खासियत है. ऐसा इसलिए हो सकता है कि उनकी लाइफ में भी स्ट्रॉन्ग महिला है. भले ही आशुतोष की फिल्में पीरियड फिल्म होती हैं मगर उन फिल्मों के किरदार काफी नए-नए से लगते हैं. आशुतोष ने पार्वती बाई के कैरेक्टर को ऐसी महिला के तौर पर गढ़ा है जो लड़ाई कर सकती है अपनी साथी महिलाओं की रक्षा कर सकती है. ये एक कैरेक्टर में जान फूंकने जैसा है. जब आप इस तरह के किरदार प्ले करते हैं आपको खुद पर गर्व होता है.

Advertisement

इस कैरेक्टर को प्ले करने से पहले मैंने इसके बारे में सर्च करना शुरू किया. उसमें मुझे सिवाए बेसिक जानकारी के कुछ नहीं मिला. मैंने बस इतना जाना कि वे कब पैदा हुई थीं उनकी यात्रा कैसी थी और कैसे उनका निधन हुआ. मगर आशुतोष सर ने फिल्म में काफी कुछ जोड़ा है. फिल्म में मेरे लिए इतहास की किताब आशु सर ही थे. मेरे लिहाज से वे इतिहास की किसी भी किताब से ज्यादा बेहतर हैं. सिर्फ इस लड़ाई की ही बात नहीं है आशुतोष सर को इतिहास के तमाम किस्सों की अच्छी जानकारी है.

निगेटिव रोल में हैं संजय दत्त

फिल्म पानीपत की बात करें तो फिल्म में कृति सेनन और अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त, मोहनिश बहल, जीनत अमान, पद्मिनी कोल्हापुरी और कुणाल कपूर जैसे कलाकार हैं. फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में संजय दत्त अपने रोल को लेकर पहले से चर्चा में हैं. फिल्म में वे निगेटिव रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement