कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला शुक्रवार 26 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. कृति सेनन फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. अब एक इंटरव्यू में कृति ने बताया उनके को-स्टार वरुण शर्मा उन्हें कभी डेट नहीं करने देंगे.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कृति सेनन का कहना है कि 'अर्जुन पटियाला' में उनके सह-कलाकार वरुण शर्मा उन्हें लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं और वह कभी भी उन्हें किसी को डेट नहीं करने देंगे.
जब कृति से पूछा गया कि क्यों वे अपनी डेटिंग लाइफ को हमेशा लो प्रोफाइल रखती हैं? तो इस पर उन्होंने कहा, "अगर मैं कल किसी को डेट भी करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं दुनिया को यह बात बताऊंगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह जानकारी केवल मेरे लिए और मेरे करीबी लोगों के लिए है. मैं नहीं चाहती कि कोई अजनबी मेरे संबंध को जज करे."
कृति, वरुण और दिलजीत दोसांझ ने ज़ूम टीवी के शो 'बाय इन्वाइट ओनली' में शिरकत की थी. यहां सभी ने अपनी-अपनी बात रखी. फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है.
वर्क फ्रंट पर कृति सेनन आखिरी बार फिल्म लुका-छुप्पी में नजर आई थीं. मूवी को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया था. इसमें कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. वहीं वरुण शर्मा की बात करें तो वो सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है वहीं टीसीरीज ने इसे प्रोड्यूस किया है.