scorecardresearch
 

मिमी के सेट से कृति सेनन की फोटोज लीक, राजस्थानी लुक में आईं नजर

कृति सेनन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट मिमी में एक गरीब राजस्थानी लड़की का किरदार निभाया है. सेट से उनकी फोटोज लीक हो गई हैं. इन फोटोज में कृति अपने ग्लैमरस लुक के बिल्कुल अपोजिट नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

कृति सेनन अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट 'मिमी' की तैयारी में हैं. फिल्म के सेट से उनका राजस्थानी लुक लीक हो गया है. इन फोटोज में कृति अपने ग्लैमरस लुक के बिल्कुल अपोजिट एक गांव की सीधी-सादी लड़की के लुक में नजर आ रही हैं.

लीक हुई फोटोज में कृति आंखों पर गहरा काजल, गले में काला धागा, कानों में बाली और प्रिंटेड कुर्ती पहने नजर आईं. वहीं एक और फोटो में वे बुर्का पहनें सड़क पर चलती नजर आ रही हैं. उनकी यह फोटोज राजस्थान के चूरू जिले की है, जहां फिलहाल कृति मिमी की शूटिंग कर रही हैं. कृति राजस्थानी लुक में भी जंच रही हैं.

View this post on Instagram

@Kritisanon's first look revealed as she gets snapped on the sets of #Mimi in Rajasthan where she playes a young surrogate mother. Image Source : @media.raindrop . . . . . #Kritisanon | #Kritisanonfans | #Kritisanonlovers | #Bollywood | #BollywoodActress | #Bollywoodmovie | #Bollywoodcelebrity | #Snapped | #kritiaddiction #kritisanonbeautiful #kritisanonfanclub #kritisanonrocks #kritisanonpictures #kritisanonfc #kritisanonpics #kritisanonfanclub #kritisanon #bollywoodlove#bollywoodhot #bollywoodcelebrity #bollywoodmemes#bollywoodbeauty #bollywoodstylefile#bollywoodflashback #bollywoodactors #bollywoodfilm#bollywoodking #bollywoodlove #lukkachuppi #housefull4

Advertisement

A post shared by Kriti Addiction (@kriti_addiction) on

कुछ दिनों पहले कृति ने क्रू मेंबर के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसमें दोनों कंबल के अंदर से आधा चेहरा दिखाते नजर आ रहे थे. पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी कि मिमी की शूटिंग के लिए लोकल पुलिस से परमिशन नहीं लेने के कारण शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब इन फोटोज को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की रोक अब हट चुकी है.

View this post on Instagram

#Repost @saietamhankar ・・・ Peek-A-Boooooo !!! #Mimi #shootlife #saitamhankar #kritisanon #mimi

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

इस पर है मिमी की कहानी-

लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित मिमी में कृति सेनन एक गरीब राजस्थानी लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी सरोगेसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं.

इसके अलावा कृति पानीपत में भी अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी. पानीपत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में कृति पार्वती बाई का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में उनका ट्रेडिशनल लुक काफी चर्चा में है. अर्जुन के साथ फिल्म में उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी है.

Advertisement
Advertisement