बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा है कि उन्होंने कभी भी खुद की तुलना स्टार किड्स से नहीं की है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के वक्त उन्हें भी समान रूप से ट्रीट किया गया था. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कृति ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि मैं खुद को स्टार किड्स से कंपेयर करती हूं. मुझे एक के साथ (टाइगर श्रॉफ के साथ) लॉन्च किया गया था. मुझे कहीं भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मुझे तुलना करने की जरूरत है.
एक्ट्रेस ने कहा, "न सिर्फ हम दोनों के साथ समान बर्ताव किया गया बल्कि हमें समान रूप से प्रमोट भी किया गया था. मैं और टाइगर और मैं दोनों ही नए थे. हम बिलकुल छोटे बच्चों की तरह चीजों को समझने की कोशिश कर रहे थे. किस्मत से मेरे प्रोड्यूसर और निर्देशक ने हमसे ऐसे बर्ताव किया जैसे वह किन्हीं दो न्यूकमर्स नहीं बल्कि एक को लॉन्च कर रहे हों."
कृति ने कहा, "मुझे कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि कोई फर्क हो रहा है. जिस तरह हमसे बर्ताव किया गया, जैसे हमें प्रमोट किया गया, सब कुछ बहुत हद तक समान रहा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने साल 2014 में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था. कृति सेनन ने उसके बाद से अब तक कई हिट फिल्में दी हैं जिनमें लुक्का छुपी और बरेली की बर्फी शामिल हैं.
View this post on Instagram
कृति ने कहा, "आपमें एक संतुलन होना चाहिए ताकि आप खुद को संतुष्ट करने के लिए कुछ कर सकें और मनोरंजित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें. यह संतुलन बना रहे यह बहुत जरूरी है. मैं कभी भी कोई ऐसी फिल्म नहीं करूंगी जिसे मैं खुद जाकर थिएटर के भीतर नहीं देखना चाहती हूं. मैं खुद भी तो ऑडियंस हूं. तो अगर मुझे लगता है कि ये फिल्म मैं थिएटर जाकर देखना चाहूंगी तो मैं फिल्म कर लेती हूं."
View this post on Instagram
Advertisement
कृति ने कहा कि यदि उन्हें कहानी अच्छी लग जाती है तो उनके लिए रोल की लंबाई और बाकी की चीजें मायने नहीं रखती हैं. इस साल उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो कृति जल्द ही अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत में काम करती नजर आएंगी. अर्जुन पटियाला एक नॉर्थ इंडियन कॉमेडी फिल्म होगी."