scorecardresearch
 

नुपुर के बर्थडे पर कृति सेनन ने इंस्टा पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

कृति ने जो वीडियो शेयर की हैं उसमें नुपुर का बचपन नजर आ रहा है और ये स्पेशल मूमेंट हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन, नुपुर सेनन
कृति सेनन, नुपुर सेनन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज यानी 15 दिसंबर को अपनी बहन नुपुर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कृति ने अपनी बहन का क्यूट मोंटाज भी शेयर किया है. नुपुर ने हाल ही में बीप्राक के पंजाबी गाने से एक्टिंग डेब्यू किया है. गाने का नाम 'फिलहाल' है, इसमें नुपुर अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की भी घोषणा कर सकती हैं. बर्थडे पर, कृति ने जो वीडियो शेयर की हैं उसमें नुपुर का बचपन नजर आ रहा है और ये स्पेशल मूमेंट हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. दोनों फिलहाल स्विजरलैंड में हैं और काम से परे अभी पहाड़ों के मजे ले रही हैं.

कृति सेनन का ये वीडियो उनके एक फैन ने बनाया है, जिसे कृति ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'फिलहाल' गाना सुनाई दे रहा है. कृति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, Happiest birthday Nupsuuu!!! @nupursanon You i love you beyond words.. you’re my friend, my favorite entertainer, my buddy, my bro, my child and sometimes i-can-judge-people-better kinda mummy too! i’ll always be protective about u no matter how grown up u become...!!

Advertisement

View this post on Instagram

Happiest birthday Nupsuuu!!! @nupursanon You i love you beyond words.. ❤️you’re my friend, my favorite entertainer, my buddy, my bro, my child and sometimes i-can-judge-people-better kinda mummy too! i’ll always be protective about u no matter how grown up u become!! I wish you all the happiness in the world.. #Filhall enjoy this journey💁🏻‍♀️.. may you get everything u’ve been praying for.. and more.. May this year be dreamlike and the best you’ve had till now!! Keep smiling my baby! 😘😘🤗❤️ Had to post this fanmade video.. its perfect! thanks @kritixsanon for making this sweettestt video!

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

'फिलहाल' में नुपुर के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. गाने में नुपुर, अक्षय कुमार की एक्स के रोल में नजर आई थीं. गाना दो लोगों की लव स्टोरी पर है जिसमें वह दोनों एक दूसरे के नहीं हो पाते हैं. यूट्यूब पर गाने को 372 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिले हैं.

Advertisement
Advertisement