बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज यानी 15 दिसंबर को अपनी बहन नुपुर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कृति ने अपनी बहन का क्यूट मोंटाज भी शेयर किया है. नुपुर ने हाल ही में बीप्राक के पंजाबी गाने से एक्टिंग डेब्यू किया है. गाने का नाम 'फिलहाल' है, इसमें नुपुर अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की भी घोषणा कर सकती हैं. बर्थडे पर, कृति ने जो वीडियो शेयर की हैं उसमें नुपुर का बचपन नजर आ रहा है और ये स्पेशल मूमेंट हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. दोनों फिलहाल स्विजरलैंड में हैं और काम से परे अभी पहाड़ों के मजे ले रही हैं.
कृति सेनन का ये वीडियो उनके एक फैन ने बनाया है, जिसे कृति ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'फिलहाल' गाना सुनाई दे रहा है. कृति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, Happiest birthday Nupsuuu!!! @nupursanon You i love you beyond words.. you’re my friend, my favorite entertainer, my buddy, my bro, my child and sometimes i-can-judge-people-better kinda mummy too! i’ll always be protective about u no matter how grown up u become...!!
View this post on Instagram
'फिलहाल' में नुपुर के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. गाने में नुपुर, अक्षय कुमार की एक्स के रोल में नजर आई थीं. गाना दो लोगों की लव स्टोरी पर है जिसमें वह दोनों एक दूसरे के नहीं हो पाते हैं. यूट्यूब पर गाने को 372 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिले हैं.