scorecardresearch
 

सुशांत के बर्थडे पर 'गर्लफ्रेंड' कृति ने मांगी ये स्पेशल विश

राब्ता स्टार कृति सेनन ने अपने को स्टार और कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
X
कृति सेनन, सुशांत
कृति सेनन, सुशांत

Advertisement

राब्ता स्टार कृति सेनन ने अपने को स्टार और कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. कृति ने सोशल मीडिया पर‍ लिखा कि सुशांत अपनी बच्चों सी हंसी हमेशा बनाए रखना. जो तुम चाहो वो सारी विश पूरी हो. 

PHOTOS: इस न्यू ईयर कैलेंडर में कृति से लेकर परिणीति तक बोल्ड लुक में

कृति और सुशांत ने पिछले दिनों आई राब्ता फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का जादू तो बॉक्सअॉफिस पर नहीं चला लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, फिर वो कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या डिनर डेट. पिछले दिनों इस जोड़ी की स्विजरलैंड में छुट्टियां मनाते तस्वीरें वायरल हुईं थीं.

Shades on everyone!! 😎😎❄️❄️☃️ P.S. What are you doing @sushantsinghrajput 😯🤣 @sharadakarki @tusharjalota @pooj1203 #DinooGuddu

Advertisement

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

टीवी स्टार से हुई पर्दे पर एंट्री

बता दें टीवी स्टार रह चुके सुशांत ने फिल्म काई, पो, चे, एमएस धोनी और शुद्ध देसी रोमांस से वे साबित कर चुके हैं कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं. सुशांत 21 जनवरी, 1986 को पटना में जन्मे थे. वे अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका यहां तक पहुंचने का सफर मुश्क‍लों से भरा रहा है.सुशांत की स्कूलिंग पटना के कार्मेल स्कूल से हुई थी जिसके बाद 2003 में एआईईई की परीक्षा दी जिसमें पूरे भारत में सातवीं रैंक हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement