राब्ता स्टार कृति सेनन ने अपने को स्टार और कथित बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को स्पेशल अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. कृति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सुशांत अपनी बच्चों सी हंसी हमेशा बनाए रखना. जो तुम चाहो वो सारी विश पूरी हो.
PHOTOS: इस न्यू ईयर कैलेंडर में कृति से लेकर परिणीति तक बोल्ड लुक में
Happyyyy Birthday @itsSSR !! Keep that childlike smile always alive..! May you always stay as curious and excited as ever and may all that you wish for come true! 🤗😘 pic.twitter.com/fFyd4Dtr3U
— Kriti Sanon (@kritisanon) January 21, 2018
कृति और सुशांत ने पिछले दिनों आई राब्ता फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का जादू तो बॉक्सअॉफिस पर नहीं चला लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, फिर वो कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या डिनर डेट. पिछले दिनों इस जोड़ी की स्विजरलैंड में छुट्टियां मनाते तस्वीरें वायरल हुईं थीं.
Advertisement
टीवी स्टार से हुई पर्दे पर एंट्री
बता दें टीवी स्टार रह चुके सुशांत ने फिल्म काई, पो, चे, एमएस धोनी और शुद्ध देसी रोमांस से वे साबित कर चुके हैं कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं. सुशांत 21 जनवरी, 1986 को पटना में जन्मे थे. वे अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका यहां तक पहुंचने का सफर मुश्कलों से भरा रहा है.सुशांत की स्कूलिंग पटना के कार्मेल स्कूल से हुई थी जिसके बाद 2003 में एआईईई की परीक्षा दी जिसमें पूरे भारत में सातवीं रैंक हासिल की थी.