कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई दर्ज की. फिल्म ने दो दिन में ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए. दर्शकों से मिल रहे प्यार से कृति बहुत खुश हैं. इस दौरान उन्होंने फैन्स को सरप्राइज करने का प्लान बनाया और मुंबई के एक थियेटर में टिकट सेलर बनीं. वह सिनेमा हॉल में आने वाले दर्शकों को टिकट दे रही है. कृति ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के लिए आने वालों का नमस्कार से स्वागत कर रही हैं. इसके बाद वह दर्शकों से पूछती है, कौन सी फिल्म देखनी है, जवाब में लोग लुका छुपी बोलते हैं और कृति टिकट बनाने लगती है. इस दौरान लोग उनकी तस्वीरें भी क्लिक कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शक उन्हें देखकर चौंक जा रहे हैं कि वह जिस एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए यहां पर आए हैं वही उनका टिकट बनाकर दे रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस वीडियो को अभी तक 7 लाख 51 हजार लोगों ने देखा है. लुका छुपी में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के अपोजिट है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने दिनेश विजान है. इससे पहले दिनेश ने कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर राब्ता का डायरेक्शन किया था. लेकिन यह दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खाना होंगी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे.