scorecardresearch
 

वीडियो: लुका छिपी के प्रमोशन के लिए टिकट सेलर बनीं कृति सेनन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दो दिन में ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. दर्शकों से मिल रहे प्यार से कृति बहुत खुश हैं. वह फैन्स को सरप्राइज देने के लिए मुंबई के एक थियेटर में टिकट सेलर बनीं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन कृति सेनन
कार्तिक आर्यन कृति सेनन

Advertisement

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने  ओपनिंग डे पर ही शानदार कमाई दर्ज की. फिल्म ने दो दिन में ही 18 करोड़ रुपये कमा लिए. दर्शकों से मिल रहे प्यार से कृति बहुत खुश हैं. इस दौरान उन्होंने फैन्स को सरप्राइज करने का प्लान बनाया और मुंबई के एक थियेटर में टिकट सेलर बनीं. वह सिनेमा हॉल में आने वाले दर्शकों को टिकट दे रही है. कृति ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के लिए आने वालों का नमस्कार से स्वागत कर रही हैं. इसके बाद वह दर्शकों से पूछती है, कौन सी फिल्म देखनी है, जवाब में लोग लुका छुपी बोलते हैं और कृति टिकट बनाने लगती है. इस दौरान लोग उनकी तस्वीरें भी क्लिक कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शक उन्हें देखकर चौंक जा रहे हैं कि वह जिस एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए यहां पर आए हैं वही उनका टिकट बनाकर दे रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Have always just bought my film’s tickets..selling them was a lot more fun!😜 so much that i forgot to ask for the Cash! 🤣🤣😂🤣 Have you watched Luka Chuppi yet?? U never know.. you might find me on the other side of the box! 😜😌😉 #LukaChuppi

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

View this post on Instagram

With Aunty spreading positivity to us.. we all turn into happy faces! ❤️😌 @vijankiran @kartikaaryan @nupursanon #pramita @fukravarun ❤️❤️

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

View this post on Instagram

Luka chuppi hui khatam, Guddu aur Rashmi ki Duniya ab aapki hui! #LukaChuppi in theatres NOW!! Toh ‘saparivar’ jaake humara live-in with parivar dekhiye! ❤️❤️ @kartikaaryan @maddockfilms @laxman.utekar

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

इस वीडियो को अभी तक 7 लाख 51 हजार लोगों ने देखा है. लुका छुपी में कृति सेनन, कार्तिक आर्यन के अपोजिट है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने दिनेश विजान है. इससे पहले दिनेश ने कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर राब्ता का डायरेक्शन किया था. लेकिन यह दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट सारा अली खाना होंगी. इसका निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement