scorecardresearch
 

मुंबई में नहीं हुई लैंडिंग, कृति सेनन को लेकर अहमदाबाद पहुंच गई फ्लाइट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में मुंबई की भारी बरसात के प्रकोप का सामना करना पड़ा. पिछले 2 दिनों से मुंबई में हो रही भारी बरसात के चलते जीवन की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में मुंबई की भारी बरसात के प्रकोप का सामना करना पड़ा. पिछले 2 दिनों से मुंबई में हो रही भारी बरसात के चलते जीवन की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. कृति एक मैगजीन के लिए शूट करने दिल्ली आई हुई थीं. शूट पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ी. हालांकि पिछली रात हुए भारी बरसात के चलते उनकी फ्लाइट हवा में ही अटक गई.

एयरलाइन को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अब क्या करना है. एयरलाइन और पैसेंजर दोनों ही सुबह के 4 बजे फंसे हुए थे. कृति सेनन और अन्य तमाम पैसेंजर्स को लेकर फ्लाइट अहमदाबाद पहुंच गई. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जहाज मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड ही नहीं हो पा रहा था. इतना होता तो भी ठीक था, सुबह के 4 बजे अपने गंतव्य के बजाए कहीं और पहुंच चुकी कृति को फैन्स ने सेल्फी के लिए घेर लिया.

Advertisement

View this post on Instagram

Her scars made her beautiful Her cracks made her strong She couldn’t be burnt Or broken anymore Cause she owned the fire🔥 She’d become the storm.🌪 -Kriti 🖋 📸 @kerry_monteen

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

एयरलाइन ने कृति को ठहरने के लिए होटल उपलब्ध कराया लेकिन वह वहां फंसी हुई हैं क्योंकि मुंबई होते हुए उन्हें एक इवेंट के लिए जांबिया जाना था. हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि कृति इस साउथ अफ्रीकन देश में पहुंच पाएंगी क्योंकि मुंबई का मौसम बिलकुल भी अनुकूल नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली रात मुंबई में अब तक 135mm तक बारिश हुई. भारी बारिश के चलते स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

View this post on Instagram

Saiba and Saira..💙🦋 Some characters really stay with you..A film close to my heart..A film that taught me the most- both as a person and as an actor!! @maddockfilms #Dinoo #2YearsOfRaabta

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

वर्क फ्रंट की बात करें को कृति सेनन ने हाल ही में पानीपत का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है. शूटिंग पूरी करने के बाद कृति ने अपने ट्वटिर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की तस्वीर शेयर की थी. कैप्शन में कृति ने लिखा, "पानीपत की शूटिंग खत्म. बहुत बहुत शुक्रिया आशू सर मुझे ये मौका देने के लिए, हमेशा मेरी बात सुनने के लिए. मेरे साथ पार्वती बाई को खोजने के लिए."

Advertisement
Advertisement