scorecardresearch
 

कोरोना के खतरे के बीच कृति ने शेयर की कविता, कहा- रुक जा, थम जा

कृति सेनन ने अपनी कविता सुनाई और फिर कहा, हम अपनी लाइफ में इतना बिजी रहते हैं और हम हमेशा भागते रहते हैं. हम हमेशा भूल जाते हैं कि हम अपनी प्रकृति मां के साथ क्या कर रहे हैं. ये महत्वपूर्ण है कि हम इसे लेकर जरुर सोचें.

Advertisement
X
कृति सेनन सोर्स इंस्टाग्राम
कृति सेनन सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हो चुके देश और ध्वस्त हो रहीं अर्थव्यवस्थाओं के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दौड़ती भागती जिंदगी के बीच अब पर्यावरण का ख्याल आने लगा है. इस वायरस से हुई बर्बादी के बाद यूं तो ज्यादातर लोग अपनी जान बचाने में जुटे हैं हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो प्रकृति को लेकर गंभीर हुए हैं और ये मानते हैं कि इंसान दौड़ती भागती जिंदगी के बीच कई सालों से पर्यावरण और पृथ्वी का नुकसान कर रहा है, जिस पर अब रोक लगने की जरुरत है.

एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना वायरस के चलते घर में समय बिता रही हैं और कुछ ऐसी ही थीम पर उन्होंने अपनी कविता भी शेयर की है. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है- हम बहुत तेज भाग रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे हमें थमने की जरुरत है और हमें ऐसा करना ही होगा. इस फ्री टाइम के चलते हमें काफी कुछ ऐसा करने का मौका भी मिला है जो हम करना चाहते थे लेकिन इन चीजों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे.' उन्होंने इसके बाद अपनी कविता सुनाई और फिर कहा, हम अपनी लाइफ में इतना बिजी रहते हैं और हम हमेशा भागते रहते हैं. हम हमेशा भूल जाते हैं कि हम अपनी प्रकृति मां के साथ क्या कर रहे हैं. ये महत्वपूर्ण है कि हम इसे लेकर जरुर सोचें.

Advertisement

View this post on Instagram

We’ve been running too fast.. It almost feels like we needed to PAUSE.. We MUST! भाग रहा है तू जैसे वक्त से आगे निकल जाएगा। भीड़ में गुम होकर भी खुद को तनहा ही पाएगा। तो थम जा। ठहर जा। मेरी परवाह किए बिना खुशियाँ खरीदने में लगा है। याद रख, लकीरें तेरे हाथों में हैं पर मुझसे भी जुड़ा एक धागा है। कुदरत हूँ मैं, गर मैं लड़खड़ाई, तो ये घागा भी टूट जाएगा। हवा, पानी, मिट्टी के बिना तू कैसे ज़िंदा रह पाएगा? तो थम जा। ठहर जा।। — कृति #PoeticSoul 🦋

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृति की बहन नुपूर सेनन ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, इस बेहद खूबसूरत शख्सियत में कई टैलेंट्स भरे पड़े हैं. वही इस कविता पर गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमेंट किया और लिखा, वाह. बहुत खूब. कई फैंस ने भी कृति की इस कविता की तारीफ की है. इससे पहले कृति सेनन ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे वॉरियर्स के लिए तालियां भी बजाई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने कुछ समय पहले ही फिल्म मिनी की शूटिंग खत्म की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement