scorecardresearch
 

नाना और साजिद खान के हटने के बाद कैसा था हाउसफुल 4 का माहौल, कृति ने बताया

Kriti Senon talks about her experience after Sajid khan exit उन्होंने कहा, 'जब हमने साजिद के साथ शूट किया था, तो उस दौरान काफी अच्छा समय हमने साथ बिताया. वो एक पॉज़िटिव समय था और हमने सेट पर काफी मस्ती की थी

Advertisement
X
कृति सेनन फोटो इंस्टाग्राम
कृति सेनन फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

मीटू मूवमेंट में नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों को अपने प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था. डायरेक्टर साजिद खान पर कई महिलाओं ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इसके अलावा नाना पाटेकर पर भी तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. दोनों को ही फिल्म हाउसफुल 4 से हटा दिया गया था. नाना फिल्म में अभिनय कर रहे थे वही साजिद फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर मौजूद थे.

नाना और साजिद के फिल्म से अलग होने के बाद फिल्म हाउसफुल 4 के सेट पर कैसा माहौल था, इस पर फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक वेबसाइट से बात की. उन्होंने कहा, 'जब हमने साजिद के साथ शूट किया था, तो उस दौरान काफी अच्छा समय हमने साथ बिताया. वो एक पॉज़िटिव समय था और हमने सेट पर काफी मस्ती की थी. इसके बाद उन पर मीटू के आरोप लगे और मैंने हमेशा से ही ये कहा कि मैं इस मूवमेंट के समर्थन में हूं और इस मूवमेंट के आने के बाद से इंडस्ट्री में कई लोगों के बीच डर भी बैठा है. मैं खुश हूं कि काफी लोग सामने आए हैं और उन्होंने अपने उत्पीड़न के बारे में बात की है क्योंकि मैं जानती हूं कि ऐसे मुद्दों के बारे में बोलना आसान नहीं है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Let the child within you always be alive!! No matter how you are dressed 😜😂 Every memory has its own soundtrack.. this one’s from Laung Elaachi ❤️❤️ #Rashmi #LukaChuppi Clicked by @harjeetsphotography

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

View this post on Instagram

Guddu aur Rashmi ki pyaar bhari #Duniya dekhne ko taiyaar ho? 💑 Song out tomorrow!! This one you’ll hum for a very long time! ❤️❤️ @kartikaaryan #DineshVijan @laxman.utekar @officialjiocinema @tseries.official #BhushanKumar @AbhijitVaghani @a.k.h.i.l_01 @dhvanibhanushali22 @kunaalvermaa

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

View this post on Instagram

#LukaChuppiPromotions Styled by my fav chirpy girl whose energy doesn’t match her size 🤣@sukritigrover Makeup by the Star makeup artist(whose dates are more difficult to get than mine) & my all time favourite entertainer 😜@adrianjacobsofficial Hair by the one i can’t do without even though he blow dries his own hair before mine 😉@aasifahmedofficial

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को क्रेडिट देना चाहूंगी कि उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह से हैंडल किया. मैं हैरान थी कि इस केस के सामने आने के बाद महज दो दिनों के बाद ही शूटिंग एक बार फिर से शुरु हो गई थी. सौभाग्य से फरहाद सामजी ने ही फिल्म को लिखा है और वे कुछ समय सेट पर समय बिताया करते थे. वे फिल्म की दुनिया से वाकिफ रहे हैं और एक अच्छे डायरेक्टर भी हैं. साजिद नाडियाडवाला भी फिल्म के सेट पर हमेशा मौजूद रहे.'

Advertisement
Advertisement