scorecardresearch
 

कंगना रनौत ने किया सपोर्ट, तो जवाब में केआरके ने लिखा- थैंक्यू बहना जी

कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट्स किए गए. इनमें कंगना ने खुलकर केआरके का सपोर्ट किया. जिसके बाद केआरके ने कंगना रनौत का शुक्रिया भी अदा किया. केआरके ने कंगना के लिए लिखा- थैंक्यू बहना जी.

Advertisement
X
कंगना रनौत, केआरके
कंगना रनौत, केआरके

Advertisement

पिछले कई दिनों से फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके के खिलाफ कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने जंग छेड़ दी है. केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कराने के लिए मुहिम शुरू की गई है. इस संदर्भ में अब केआरके को कंगना का सपोर्ट मिला है.

कंगना ने किया केआरके का सपोर्ट

कंगना रनौत के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट्स किए गए. इनमें कंगना ने खुलकर केआरके का सपोर्ट किया. जिसके बाद केआरके ने कंगना रनौत का शुक्रिया भी अदा किया. केआरके ने कंगना के लिए लिखा- थैंक्यू बहना जी. कंगना टीम. ये सारा मामला तब शुरु हुआ जब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने केआरके के खिलाफ ऑनलाइन पब्लिक पिटीशन डाली. उन्होंने ट्वीट पर अमिताभ बच्चन से अपील करते हुए कहा कि वो केआरके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करें.

हंसल मेहता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने किसी दूसरे जर्नलिस्ट पर सवाल उठाए. केआरके का समर्थन करते हुए कंगना ने लिखा- आप लोग केआरके को पंचिंग बैग बना सकते हो. लेकिन पावरफुल लोगों को कुछ भी बोलने की आपकी हिम्मत नहीं है.

Advertisement

दूसरे ट्वीट में लिखा है- केआरके को फिल्म इंडस्ट्री में कभी स्वीकारा नहीं गया. राजीव मसंद को सभी बड़े स्टार्स के इंटरव्यू करने को मिले, वो नेशनल मैगजीन के लिए लिखते हैं. टीवी शो होस्ट करते हैं. लेकिन फैंसी लिबर्ल्स केआरके को धमकाते हैं, जबकि अनुपमा चोपड़ा और राजीव मसंद अक्सर आउटसाइडर्स के प्रति गैंग अप होते हैं. अब केआरके को जहां कंगना का खुला समर्थन हासिल हुआ है, वहीं हंसल मेहता, मिलाप जावेरी और मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मुहिम छेड़ी है.

फैमिली पार्टी में सरोज खान का डांस, वीडियो में डांस दीवा को देख झूम उठेगा दिल

शो डॉ बीआर अंबेडकर के एक्टर को हुआ कोरोना, 3 दिन के लिए रोकी गई शूटिंग

क्यों ट्रोल हो रहे केआरके?

केआरके तो पहले से ही अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल हुए हैं. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से केआरके पर लोगों के हमले तेज हो गए हैं. दरअसल, केआरके ने सुशांत के सुसाइड करने के तरीके पर एक वीडियो बनाया था. ये वीडियो सामने आने के बाद केआरके को यूजर्स ही नहीं सेलेब्स ने भी आड़े हाथों लिया. हंसल मेहता का कहना है कि केआरके सुशांत की मौत पर विवादित वीडियो, स्टेटमेंट पास कर पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं. केआरके का एक पुराना वीड‍ियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो सुशांत को खराब एक्टर बता रहे हैं. ऐसे में केआरके के बदले रवैये पर इंडस्ट्री के कई लोग नाराज हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement