मोस्ट कंट्रोवर्सियल पर्सनैलिटी कमाल राशिद खान यानि KRK सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को फॉलो करते हैं. अक्सर वे ट्वीट कर बिग बॉस के विवादों और सेलेब्स पर टिप्पणी करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ कर उन्हें सीजन 13 का विनर बताया था. अब केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स के बारे में जानने के बाद उन्हें स्टड करार दिया है.
सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स के खुलासे
मालूम हो जबसे सिद्धार्थ बिग बॉस में गए हैं उनके सीक्रेट अफेयर्स के चर्चे हो रहे हैं. बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड्स के आने से उनकी लवलाइफ की फिर से चर्चा है. कहा जाता है कि रश्मि देसाई को सिद्धार्थ डेट कर चुके हैं. आरती सिंह संग उनके अफेयर की खबरें आम हैं. इस बीच बिग बॉस में सिद्धार्थ की एक्स रहीं शेफाली जरीवाला की भी एंट्री हो गई है.
इसी पर कमेंट करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला भी एक स्टड हैं. वो आरती को डेट कर रहे थे, रश्मि को भी और शेफाली को भी. और कितनी हैं बाहर, उन सबको भी घर में लाओ बिग बॉस.
Sidhart Shukla is also a stud. He was dating #Arti also #Rashmi also and #Shefali also. Aur Kitni Hai Bahar, Un Sabko Bhi Ghar Main Le Aao! #BiggBoss
— KRK (@kamaalrkhan) November 1, 2019
अरहान खान पर केआरके का हमला
सिद्धार्थ शुक्ला को अपना कॉम्पिटिटर मानने वाले अरहान खान (जिन्हें रश्मि देसाई का बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है) घर में एंट्री कर चुके हैं. शो में आते ही अरहान ने सिद्धार्थ को टारगेट करना शुरू कर दिया है. केआरके ने भी अरहान पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- अरहान ने कहा कि मेरा नाम हर दिन खबरों में रहता है. सच में? आज मैंने उसे पहली बार देखा है. तो कहां से ये खबरें आ रही थीं. मंगल ग्रह से?
Arhan is saying that his name was in news everyday.🤪Really? Today I have seen him first time. So where was he coming in news? On Mars? #BiggBoss
— KRK (@kamaalrkhan) November 3, 2019