scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स की लिस्ट जानकर हैरान केआरके, एक्टर को बताया Stud

पिछले दिनों KRK ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ कर उन्हें सीजन 13 का विनर बताया था. अब केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स के बारे में जानने के बाद उन्हें स्टड करार दिया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

मोस्ट कंट्रोवर्सियल पर्सनैलिटी कमाल राशिद खान यानि KRK सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को फॉलो करते हैं. अक्सर वे ट्वीट कर बिग बॉस के विवादों और सेलेब्स पर टिप्पणी करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ कर उन्हें सीजन 13 का विनर बताया था. अब केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स के बारे में जानने के बाद उन्हें स्टड करार दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला के अफेयर्स के खुलासे

मालूम हो जबसे सिद्धार्थ बिग बॉस में गए हैं उनके सीक्रेट अफेयर्स के चर्चे हो रहे हैं. बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड्स के आने से उनकी लवलाइफ की फिर से चर्चा है. कहा जाता है कि रश्मि देसाई को सिद्धार्थ डेट कर चुके हैं. आरती सिंह संग उनके अफेयर की खबरें आम हैं. इस बीच बिग बॉस में सिद्धार्थ की एक्स रहीं शेफाली जरीवाला की भी एंट्री हो गई है.

Advertisement

इसी पर कमेंट करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला भी एक स्टड हैं. वो आरती को डेट कर रहे थे, रश्मि को भी और शेफाली को भी. और कितनी हैं बाहर, उन सबको भी घर में लाओ बिग बॉस.

अरहान खान पर केआरके का हमला

सिद्धार्थ शुक्ला को अपना कॉम्पिटिटर मानने वाले अरहान खान (जिन्हें रश्मि देसाई का बॉयफ्रेंड कहा जा रहा है) घर में एंट्री कर चुके हैं. शो में आते ही अरहान ने सिद्धार्थ को टारगेट करना शुरू कर दिया है. केआरके ने भी अरहान पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- अरहान ने कहा कि मेरा नाम हर दिन खबरों में रहता है. सच में? आज मैंने उसे पहली बार देखा है. तो कहां से ये खबरें आ रही थीं. मंगल ग्रह से?

Advertisement
Advertisement